इंदौर। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री की जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायर की घटना का वीडियो वायरल हुआ था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने हवाई फायर करने वाले अज्ञात समर्थक के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि वीडियो में फायरिंग करने वाला शख्स कांग्रेस नेता का गनमेन बताया जा रहा है ऐसे पुलिस की जांच पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं.
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री का जन्मदिन उनके समर्थकों के द्वारा मनाया जा रहा था. इस दौरान हर्ष फायरिंग भी हुई. जिसका एक वीडियो सामने आया है. मामले के तकरीबन पांच घंटे बाद पुलिस ने वीडियो क्लिपिंग की जांच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. हालांकि वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जो व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर रहा है वह कांग्रेस नेता का गनमेन बताया जा रहा है.
बता दे कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से सीधे संबंध हैं वही गोलू अग्निहोत्री ने ईटीवी से भी बात करते हुए खुद ही कार्रवाई करवाने की बात कही थी. लेकिन जिस तरह से आप गनमैन ही फायर करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है तो गोलू अग्निहोत्री बात करने से कतराते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. पूरी जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.