इंदौर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही है. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कंप्यूटर बाबा ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाए जाने के फैसले का वह स्वागत करते हैं. कम्प्यूटर बाबा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार अब राम मंदिर का निर्माण भी करवाए.
कंप्यूटक बाबा ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर से धारा- 370 हटाने के बाद नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों का विश्वास जीता है. उसके बाद से अब राम मंदिर पर भी निर्णय जल्द होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला देश और कश्मीर दोनों के हित में है.
उमा भारती का विवादों से पुराना नाता
महाकाल मंदिर में पूर्व सीएम उमा भारती के पहनावे पर हुए विवाद पर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि उमा भारती का विवादों से पुराना नाता रहा है. जिस तरह से मंदिर के पुजारियों ने मंदिर की मर्यादाओं को देखते हुए उमा भारती को साड़ी भेंट की है, वह काफी अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि उमा भारती को भी मंदिर की मर्यादाओं का ख्याल रखना चाहिए.
कमलनाथ सरकार कर रही है प्रदेश में अच्छा काम
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है. इसलिए मैं उनका समर्थन कर रहा हूं. साथ ही उनका ये भी कहना है कि जो भी सरकार देश और प्रदेश में हित में काम करती है. संत समाज उसका समर्थन करता है. पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है इसलिए हम उनकी भी तारीफ कर रहे हैं.