ETV Bharat / city

जमानत के बाद भी नहीं हुई कम्प्यूटर बाबा की रिहाई, बेल देने वाले एसडीएम का तबादला - Computer Baba

जमानत मिलने के बावजूद कंप्यूटर बाबा की रिहाई पर ग्रहण लग गया. इधर कंप्यूटर बाबा को जमानत देने वाले मल्हारगंज के SDM राजेश राठौर का हातोद ट्रांसफर कर दिया गया है. और पराग जैन को मल्हारगंज का नया एसडीएम बनाया गया है.

Computer Baba gets bail
कम्प्यूटर बाबा को मिली जमानत
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 8:58 PM IST

इंदौर। कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद कंप्यूटर बाबा की रिहाई पर ग्रहण लग गया. जिला प्रशासन ने ऐसा पेंच फंसाया कि आज कंप्यूटर बाबा की रिहाई नहीं हो पाएगी. कंप्यूटर बाबा को जमानत देने वाले मल्हारगंज के SDM राजेश राठौर को हातोद ट्रांसफर कर दिया गया है, और पराग जैन को मल्हारगंज का नया एसडीएम बनाया गया है. पराग जैन ने अभी तक चार्ज नहीं लिया है.

कंप्यूटर बाबा को गुरुवार को 5 लाख की बैंक गारंटी के साथ जमानत दी गई है. बाबा के शिष्यों ने बैंक से गारंटी की व्यवस्था की तब जाकर उन्हें जमानत दी गई है. लेकिन अब SDM राजेश राठौर को हातोद ट्रांसफर के बाद एक बार फिर उनकी रिहार का रास्ता लंबा हो रहा है. उनके चाहने वाले उम्मीद जता रहे हैं कि कि दिवाली से पहले उनकी रिहाई हो जाएगी.

रविवार से जेल में बंद कंप्यूटर बाबा को गुरुवार को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिली है. रविवार से ही उनकी जमानत अर्जी मामले की जांच में होने के चलते खारिज हो रही थी. गुरूवार को एक बार फिर पूरे ही मामले में एसडीएम कोर्ट के समक्ष कंप्यूटर बाबा की जमानत पर सुनवाई हुई और उसके बाद एसडीएम कोर्ट ने 5 लाख की बैंक गारंटी पर कंप्यूटर बाबा को सशर्त जमानत दी गई थी. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी की वह शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे.

एडवोकेट रविन्द्र पाठक

क्या है मामला ?

रविवार को जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया था. उस समय कंप्यूटर बाबा अपने 06 सदस्यों के साथ गोमटगिरी स्थित आश्रम पर ही मौजूद थे. इसलिए प्रशासन ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कंप्यूटर बाबा को 6 लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. कंप्यूटर बाबा को अभी तक जमानत नहीं दी थी, इसके पीछे तर्क दिए जा रहे थे कि कंप्यूटर बाबा यदि जेल से बाहर आते हैं तो जांच में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर गिरी गाज

जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर गोमटगिरी टेकरी पर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर जो अवैध अतिक्रमण किया था उसे जमींदोज कर दिया गया था. वहीं कार्रवाई के दौरान कई तरह की जब्ती भी पुलिस ने की थी. पुलिस ने कंप्यूटर बाबा के आश्रम से बाइक के साथ कार भी जब्त की. इस पूरे मामले में पुलिस कंप्यूटर बाबा के कई बैंक अकाउंट के साथ ही कौन-कौन लोग कंप्यूटर बाबा से जुड़े हुए हैं. अभी फिलहाल उनकी भी जांच पड़ताल जारी है.

बाबा के आश्रम में बंदूक से लेकर जिप्सी तक

पुलिस की कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा के आश्रम से बंदूक एवं पिस्टल भी मिला था. इसके साथ ही कंप्यूटर बाबा के पास दो बाइक और एक कार एवं एक जिप्सी पुलिस ने जब्त की. कंप्यूटर बाबा के किन लोगों से ताल्लुक है और कौन-कौन लोग उनके संपर्क में रहते थे. इसके बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इंदौर। कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद कंप्यूटर बाबा की रिहाई पर ग्रहण लग गया. जिला प्रशासन ने ऐसा पेंच फंसाया कि आज कंप्यूटर बाबा की रिहाई नहीं हो पाएगी. कंप्यूटर बाबा को जमानत देने वाले मल्हारगंज के SDM राजेश राठौर को हातोद ट्रांसफर कर दिया गया है, और पराग जैन को मल्हारगंज का नया एसडीएम बनाया गया है. पराग जैन ने अभी तक चार्ज नहीं लिया है.

कंप्यूटर बाबा को गुरुवार को 5 लाख की बैंक गारंटी के साथ जमानत दी गई है. बाबा के शिष्यों ने बैंक से गारंटी की व्यवस्था की तब जाकर उन्हें जमानत दी गई है. लेकिन अब SDM राजेश राठौर को हातोद ट्रांसफर के बाद एक बार फिर उनकी रिहार का रास्ता लंबा हो रहा है. उनके चाहने वाले उम्मीद जता रहे हैं कि कि दिवाली से पहले उनकी रिहाई हो जाएगी.

रविवार से जेल में बंद कंप्यूटर बाबा को गुरुवार को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिली है. रविवार से ही उनकी जमानत अर्जी मामले की जांच में होने के चलते खारिज हो रही थी. गुरूवार को एक बार फिर पूरे ही मामले में एसडीएम कोर्ट के समक्ष कंप्यूटर बाबा की जमानत पर सुनवाई हुई और उसके बाद एसडीएम कोर्ट ने 5 लाख की बैंक गारंटी पर कंप्यूटर बाबा को सशर्त जमानत दी गई थी. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी की वह शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे.

एडवोकेट रविन्द्र पाठक

क्या है मामला ?

रविवार को जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया था. उस समय कंप्यूटर बाबा अपने 06 सदस्यों के साथ गोमटगिरी स्थित आश्रम पर ही मौजूद थे. इसलिए प्रशासन ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कंप्यूटर बाबा को 6 लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया था. कंप्यूटर बाबा को अभी तक जमानत नहीं दी थी, इसके पीछे तर्क दिए जा रहे थे कि कंप्यूटर बाबा यदि जेल से बाहर आते हैं तो जांच में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर गिरी गाज

जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर गोमटगिरी टेकरी पर कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर जो अवैध अतिक्रमण किया था उसे जमींदोज कर दिया गया था. वहीं कार्रवाई के दौरान कई तरह की जब्ती भी पुलिस ने की थी. पुलिस ने कंप्यूटर बाबा के आश्रम से बाइक के साथ कार भी जब्त की. इस पूरे मामले में पुलिस कंप्यूटर बाबा के कई बैंक अकाउंट के साथ ही कौन-कौन लोग कंप्यूटर बाबा से जुड़े हुए हैं. अभी फिलहाल उनकी भी जांच पड़ताल जारी है.

बाबा के आश्रम में बंदूक से लेकर जिप्सी तक

पुलिस की कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा के आश्रम से बंदूक एवं पिस्टल भी मिला था. इसके साथ ही कंप्यूटर बाबा के पास दो बाइक और एक कार एवं एक जिप्सी पुलिस ने जब्त की. कंप्यूटर बाबा के किन लोगों से ताल्लुक है और कौन-कौन लोग उनके संपर्क में रहते थे. इसके बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Nov 12, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.