तेजी से विकसित होते इंदौर को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि इंदौर में इसी गति से विकास होता रहा तो आने वाले 10 वर्षों में इंदौर हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहर को पीछे छोड़ देगा. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में 56.67 करोड़ रुपये की लागत से लवकुश चौराहे पर बनने वाले 6- लेन फ्लाय ओवर ब्रिज का भूमिपूजन अवसर पर इंंदौर पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर की जनता की मांग को देखते हुए बाणगंगा क्षेत्र से लवकुश चौराहे होकर अरविंदो हॉस्पिटल तक एक और फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने की घोषण भी की. cm shivraj singh chauhan
-
बेहतरीन सड़कों, फ्लाईओवर के साथ ही मेट्रो ट्रेन से इंदौर को बेहतरीन यातायात सुविधा मिलेगी, इसके अलावा हम इंदौर को आने वाले समय में केबल कार की भी सौगात देंगे। pic.twitter.com/loDEfQpxXB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बेहतरीन सड़कों, फ्लाईओवर के साथ ही मेट्रो ट्रेन से इंदौर को बेहतरीन यातायात सुविधा मिलेगी, इसके अलावा हम इंदौर को आने वाले समय में केबल कार की भी सौगात देंगे। pic.twitter.com/loDEfQpxXB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022बेहतरीन सड़कों, फ्लाईओवर के साथ ही मेट्रो ट्रेन से इंदौर को बेहतरीन यातायात सुविधा मिलेगी, इसके अलावा हम इंदौर को आने वाले समय में केबल कार की भी सौगात देंगे। pic.twitter.com/loDEfQpxXB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022
हैदराबाद और बेंगलुरु को पीछे छोड़ेगा इंदौर: इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर आने वाले 10 वर्षो में देश के हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा, अब इंदौर नई उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया है. इंदौर मेट्रो का कार्य तेज गति से हो रहा है, इंदौर मेट्रो का कार्य पूरा होने के बाद मेट्रो का विस्तार किया जायेगा. विस्तार में मेट्रो को सांवेर से होकर उज्जैन भी ले जाया जायेगा, मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि मेट्रो रेल के कार्य से लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर का कार्य प्रभावित नही होगा.
इंदौर में तीन और फ्लाय ओवर बनेंगे: मुख्यमंत्री चौहान ने लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर के कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि इंदौर में 3 और फ्लाय ओवर बनाये जाएंगे, 41.18 करोड़ रुपये की लागत से खजराना चौराहे पर और 47.27 करोड़ रुपये की लागत से भंवरकुआ चौराहे पर भी फ्लाय ओवर बनेगा. साथ ही फूटी कोटी चौराहे पर फ्लाय ओवर बनाने के लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य प्रारम्भ भी कर दिया गया है.
-
आज नन्हें भांजे को गोद में लेकर जो अनुभूति हुई, वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब-जब इन्हें गोद में लेता हूं और बेहतर करने की इच्छा जागृत होती है। सत्य है कि इनके उज्ज्वल भविष्य से ही सशक्त प्रदेश और देश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा। https://t.co/GL0xO5OPI8
">आज नन्हें भांजे को गोद में लेकर जो अनुभूति हुई, वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022
जब-जब इन्हें गोद में लेता हूं और बेहतर करने की इच्छा जागृत होती है। सत्य है कि इनके उज्ज्वल भविष्य से ही सशक्त प्रदेश और देश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा। https://t.co/GL0xO5OPI8आज नन्हें भांजे को गोद में लेकर जो अनुभूति हुई, वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022
जब-जब इन्हें गोद में लेता हूं और बेहतर करने की इच्छा जागृत होती है। सत्य है कि इनके उज्ज्वल भविष्य से ही सशक्त प्रदेश और देश के निर्माण का स्वप्न साकार होगा। https://t.co/GL0xO5OPI8
प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में होगा: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 7 से 9 जनवरी तक इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित होगा, यहां 77 देशों के भारतीय आएंगे. साथ ही 10 और 11 जनवरी को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी, इसके अलावा भारत में जी-20 का सम्मेलन होगा. इसका एक कार्यक्रम इंदौर में होगा, इस दौरान इंदौर को इस रूप में प्रस्तुत करेंगे कि दुनिया देखती रह जायेगी.
इंदौर एयरपोर्ट को मिली 20.48 एकड़ जमीन: इंदौर एयरपोर्ट को विस्तार कार्यों के लिए 20.48 एकड़ भूमि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौंप दी है, सांसद शंकर लालवानी के आईडीए अध्यक्ष रहते ये जमीन एयरपोर्ट को दी गई थी. इंदौर एयरपोर्ट के पास एप्रोच रोड बनने के बाद आज इस सड़क के कागजात मुख्यमंत्री ने इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सीवी रवीन्द्रन को सौंपे.