इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के रुद्राक्ष अपार्टमेंट में आगजनी की घटना से दो लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे. जिनका इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सीएम कमनलाथ ने भी दोनों पीड़ितों को उचित सहायता मुहैया कराए जाने के लिए ट्वीट किया है. सीएम ने कहा कि दोनों के लिए इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जिस वक्त अपार्टमेंट में आगजनी की घटना हुई थी, उस समय तकरीबन 25 से ज्यादा लोग मौजूद थे. जिनमें कुछ लोग तो जान बचाकर भाग निकले. लेकिन पांच लोग अपार्टमेंट में फंस गए. जिनमें से दो लोग गंभीर रुप से घायल बताएं जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में आगजनी की घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था. बताय जा रहा है कि दोनों छात्र हैं जिनका नाम अंकिता मेहरा और राहुल राज मेहरा है.
-
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYH
">मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYHमुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYH
दोनों के इलाज में काफी खर्चा हो रहा था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण छात्रों के दोस्तों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को ट्वीट कर मदद की बात मांग की थी. मामले में सीएम कमलनाथ ने दोनों छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की है. जिसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी है. डॉक्टर अरुण चोपड़ा ने बताया कि दोनों का इलाज जारी है.