ETV Bharat / city

Maharashtra Political Crisis: कैलाश विजयवर्गीय बोले, उद्धव और संजय राउत के अहंकार के कारण गिरेगी महाराष्ट्र सरकार, PM को कहते थे अपशब्द - अहंकार की वजह से गिरेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच भाजपा ने भी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.महाराष्ट्र भाजपा में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसके अलावा एकनाथ शिंदे को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के साथ केंद्र में स्थान देने पर भी राजनीतिक मंत्रणा शुरू हो चुकी है.

bjp leader kailash vijayvargiy
उद्वव ठाकरे और संजय राउत के अहंकार से आया संकट
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 4:21 PM IST

इंदौर। महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच भाजपा ने भी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि नई सरकार कैसे बनेगी, कब बनेगी इसका फैसला एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद बागी विधायकों को ही करना है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र के पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के पीछ उद्धव ठाकरे का अहंकार और उनके सलाहकार संजय राउत हैं. इसी के कारण महाराष्ट्र को ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं.

पीएम के खिलाफ अपशब्द बोलने का नतीजा: इंदौर में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जिस तरह से उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करते थे. उन्हें अपशब्द कहते थे यह उसी का परिणाम है. इसके लिए जनता भी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. शिवसैनिकों ने भी इसका विरोध किया शिवसैनिक बाला साहब ठाकरे के पद चिन्हों पर चलना चाहते थे ,लेकिन शिवसेना बाला साहब के सिद्धांतों से भटक गई थी. शिवसेना को हीरो से जीरो बनाने के साथ ही उद्धव ठाकरे ने सेना के कार्यकर्ताओं और संगठन को जो चोट पहुंचाई इससे कार्यकर्ता नाराज थे. सरकार गिरने में संजय राउत की भूमिका पर सवाल उठाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि संजय राउत की वजह से ही महाराज सरकार गिर रही है. संजय रावत के दावों का अब कोई मतलब नहीं है.

सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र भाजपा में बैठकों का दौर शुरू:
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र भाजपा में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसके अलावा एकनाथ शिंदे को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के साथ केंद्र में स्थान देने पर भी राजनीतिक मंत्रणा शुरू हो चुकी है. इधर गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और सात निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले एकनाथ शिंदे एक बार मुंबई आकर उद्धवजी से बात करलें. राउत के इस ऑफर पर अभी शिंदे सेना की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.

इंदौर। महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच भाजपा ने भी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि नई सरकार कैसे बनेगी, कब बनेगी इसका फैसला एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद बागी विधायकों को ही करना है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र के पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के पीछ उद्धव ठाकरे का अहंकार और उनके सलाहकार संजय राउत हैं. इसी के कारण महाराष्ट्र को ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं.

पीएम के खिलाफ अपशब्द बोलने का नतीजा: इंदौर में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जिस तरह से उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करते थे. उन्हें अपशब्द कहते थे यह उसी का परिणाम है. इसके लिए जनता भी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. शिवसैनिकों ने भी इसका विरोध किया शिवसैनिक बाला साहब ठाकरे के पद चिन्हों पर चलना चाहते थे ,लेकिन शिवसेना बाला साहब के सिद्धांतों से भटक गई थी. शिवसेना को हीरो से जीरो बनाने के साथ ही उद्धव ठाकरे ने सेना के कार्यकर्ताओं और संगठन को जो चोट पहुंचाई इससे कार्यकर्ता नाराज थे. सरकार गिरने में संजय राउत की भूमिका पर सवाल उठाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि संजय राउत की वजह से ही महाराज सरकार गिर रही है. संजय रावत के दावों का अब कोई मतलब नहीं है.

सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र भाजपा में बैठकों का दौर शुरू:
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र भाजपा में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसके अलावा एकनाथ शिंदे को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के साथ केंद्र में स्थान देने पर भी राजनीतिक मंत्रणा शुरू हो चुकी है. इधर गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और सात निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले एकनाथ शिंदे एक बार मुंबई आकर उद्धवजी से बात करलें. राउत के इस ऑफर पर अभी शिंदे सेना की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.