ETV Bharat / city

उपचुनाव में पन्ना प्रभारी कांग्रेस को दिलाएंगे जीत, बीजेपी भी तैयारियों में जुटी - बीजेपी के पन्ना प्रभारी

प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने बिसात बिछानी शुरु कर दी है. खास बात ये है कि इस बार दोनों ही पार्टियां बूथ स्तर की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं.

indore news
इंदौर न्यूज
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:36 PM IST

इंदौर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भले ही अब तक एलान न हुआ हो. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही है. बीजेपी ने जहां पहले से ही बूथ पर टीम तैयार कर ली है, वहीं अब कांग्रेस ने भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है.

कांग्रेस करेगी राजीव गांधी बूथ संपर्क मिशन की शुरुआत

कांग्रेस 20 अगस्त से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर प्रदेश में राजीव गांधी बूथ संपर्क मिशन की शुरुआत करेगी. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओं से जानकारी लेंगे, ताकि फर्जी वोटों को उपचुनाव से दूर किया जा सके. कांग्रेस की तरफ से सभी पूर्व मंत्रियों और वर्तमान विधायकों को भी एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि चुनाव में कांग्रेस की पकड़ ढीली न पड़े. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी ने फर्जी वोटर बनाए हैं और उनके मिशन से उन फर्जी मतदाताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की तैयारी अच्छी है और यदि कांग्रेस को कुछ अच्छा करने के लिए सीखने की जरूरत बीजेपी से है तो वो तैयार है. बीजेपी नेता राजेश सोनकर ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे जिस तरह से भगवान शिव की शरण में गए हैं. उससे वो उम्मीद करते हैं कि भगवान शंकर उन्हें सद्बुद्धि दें, ताकि वे भी बीजेपी की तरह पॉजिटिव काम करें. कांग्रेस उपचुनाव में अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना शुरू कर दी है. इसके लिए कांग्रेस पन्ना प्रमुख और मंडल अध्यक्ष के साथ ही बूथ की टीम बनाने की योजना भी बना रही है, इस योजना को अभी तक बीजेपी की रणनीति ही माना जाता था.

इंदौर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भले ही अब तक एलान न हुआ हो. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही है. बीजेपी ने जहां पहले से ही बूथ पर टीम तैयार कर ली है, वहीं अब कांग्रेस ने भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है.

कांग्रेस करेगी राजीव गांधी बूथ संपर्क मिशन की शुरुआत

कांग्रेस 20 अगस्त से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर प्रदेश में राजीव गांधी बूथ संपर्क मिशन की शुरुआत करेगी. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओं से जानकारी लेंगे, ताकि फर्जी वोटों को उपचुनाव से दूर किया जा सके. कांग्रेस की तरफ से सभी पूर्व मंत्रियों और वर्तमान विधायकों को भी एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि चुनाव में कांग्रेस की पकड़ ढीली न पड़े. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी ने फर्जी वोटर बनाए हैं और उनके मिशन से उन फर्जी मतदाताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की तैयारी अच्छी है और यदि कांग्रेस को कुछ अच्छा करने के लिए सीखने की जरूरत बीजेपी से है तो वो तैयार है. बीजेपी नेता राजेश सोनकर ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वे जिस तरह से भगवान शिव की शरण में गए हैं. उससे वो उम्मीद करते हैं कि भगवान शंकर उन्हें सद्बुद्धि दें, ताकि वे भी बीजेपी की तरह पॉजिटिव काम करें. कांग्रेस उपचुनाव में अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना शुरू कर दी है. इसके लिए कांग्रेस पन्ना प्रमुख और मंडल अध्यक्ष के साथ ही बूथ की टीम बनाने की योजना भी बना रही है, इस योजना को अभी तक बीजेपी की रणनीति ही माना जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.