ETV Bharat / city

Crime News Indore : बाइक सवारों ने महिला के गले से चेन लूटी, CCTV के आधार पर बदमाशों की तलाश

इंदौर में एक बार फिर से चेन लूट की वारदात हो गई. एरोड्रम थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाकर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (Bike riders robbed chain woman neck) (Investigation on basis of CCTV)

Bike riders robbed chain woman neck
बाइक सवारों ने महिला के गले से चेन लूटी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:55 PM IST

इंदौर। चेन स्नेचिंग की घटना इंदौर के एरोड्रम रोड क्षेत्र के 60 फिट रोड की है. 60 फीट रोड पर सास -बहू को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया और चेन की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. महिला गाड़ी से अपने घर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया.

दोपहिया वाहन से आ रही थीं महिलाएं : एसीपी राजीव भदोरिया के मुताबिक फरियादी संध्या की शिकायत पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. संध्या ने पुलिस को बताया कि वह उसकी सास के साथ स्कूटी गाड़ी से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रही थी, लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर ही पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी. इससे संध्या का संतुलन बिगड़ गया और उनकी सास नीचे गिरने लगी. आरोपियों ने उसी दौरान संध्या के गले में मंगलसूत्र छीन लिया और पानी की टंकी की तरफ भागे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : इसके बाद महिलाओं ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि महिला के साथ अचानक हुई लूट के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए स्कूटी से बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश काफी तेज गति से वहां से फरार हो गए.

Crime News Indore : कुख्यात गुंडे ने किया महिला का यौन शोषण, अब बेटी पर गंदी नजर, रेप की FIR दर्ज

कुछ दूरी पर लगता है चेकिंग पॉइंट : बता दें कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चेन लूट की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं, जिस क्षेत्र में चेन लूट की वारदात सामने आई है, उस क्षेत्र में तकरीबन चार से पांच चेन लूट की वारदात पहले भी सामने आ चुकी हैं. 60 फीट रोड पर ही पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट भी लगाया जाता है, लेकिन इसके बाद भी इस तरह की चेन लूट की वारदातें सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. (Bike riders robbed chain woman neck) (Investigation on basis of CCTV)

इंदौर। चेन स्नेचिंग की घटना इंदौर के एरोड्रम रोड क्षेत्र के 60 फिट रोड की है. 60 फीट रोड पर सास -बहू को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया और चेन की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. महिला गाड़ी से अपने घर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया.

दोपहिया वाहन से आ रही थीं महिलाएं : एसीपी राजीव भदोरिया के मुताबिक फरियादी संध्या की शिकायत पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. संध्या ने पुलिस को बताया कि वह उसकी सास के साथ स्कूटी गाड़ी से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रही थी, लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर ही पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी. इससे संध्या का संतुलन बिगड़ गया और उनकी सास नीचे गिरने लगी. आरोपियों ने उसी दौरान संध्या के गले में मंगलसूत्र छीन लिया और पानी की टंकी की तरफ भागे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : इसके बाद महिलाओं ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि महिला के साथ अचानक हुई लूट के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए स्कूटी से बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश काफी तेज गति से वहां से फरार हो गए.

Crime News Indore : कुख्यात गुंडे ने किया महिला का यौन शोषण, अब बेटी पर गंदी नजर, रेप की FIR दर्ज

कुछ दूरी पर लगता है चेकिंग पॉइंट : बता दें कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चेन लूट की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं, जिस क्षेत्र में चेन लूट की वारदात सामने आई है, उस क्षेत्र में तकरीबन चार से पांच चेन लूट की वारदात पहले भी सामने आ चुकी हैं. 60 फीट रोड पर ही पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट भी लगाया जाता है, लेकिन इसके बाद भी इस तरह की चेन लूट की वारदातें सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. (Bike riders robbed chain woman neck) (Investigation on basis of CCTV)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.