इंदौर। अमेरिका की कम्पनी के लिए ऑनलाइन (Online) काम करने वाली एक युवती को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे थाने में घंटों बैठाए रखा, जैसे-तैसे युवती पुलिस थाने से बाहर निकली और पूरे मामले की शिकायत इंदौर डीआईजी से की, वहीं DIG ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
युवती का पुलिस पर बड़ा आरोप
युवती के मुताबिक वह अमेरिका की एक कंपनी के लिए BPO का काम अपने घर से कर रही थी. भोपाल की रहने वाली युवती कुछ काम से अपने परिजनों के साथ इंदौर के तिलक नगर थाना (Tilak Nagar Police Station) क्षेत्र के बख्तावर राम नगर में आई थी. युवती का कहना है कि जब वह देर रात अपने फ्लैट में अपने परिजनों के साथ मौजूद थी, तभी वहां तिलक नगर थाने के कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच के नाम पर युवती और उसके एक कजिन को उठाकर थाने ले गई, पुलिस ने दोनों को घंटों थाने में बैठाए रखा, जैसे तैसे कर वह युवती वहां से निकली और पूरे मामले की शिकायत लेकर थाने के बाद इंदौर डीआईजी के पास पहुंची.
पड़ोसियों की शिकायत पर हुई करवाई
युवती का कहना है कि वह जिस फ्लैट में रहती है, वहां के आसपास के पड़ोसियों ने पुलिस को झूठी शिकायत कर दी और उसके बाद पुलिस फ्लैट पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी. इस दौरान यह बात सामने आई कि पड़ोसियों ने पार्टी करने की बात पर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी. उसी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर किसी तरह की कोई पार्टी नहीं चल रही थी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कर्मियों को काफी समझाइश दी गई और इस दौरान उन्होंने आईडी कार्ड भी चेक किए.
इंदौर में दो पक्षों में विवाद, युवक की मौत, पुलिस पर लगे एकतरफा कार्रवाई के आरोप
युवती का यह भी कहना है कि महिला पुलिसकर्मी ने भी इस दौरान साथ में आए पुलिसकर्मियों को काफी समझाइश दी. लेकिन पुलिस कर्मियों ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं करते हुए युवती और उसके एक सहयोगी को थाने में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद वह घन्टों बंद रही और सुबह उन्हें छोड़ दिया गया.