इंदौर। दिवंगत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने सुरक्षा को लेकर इंदौर डीआईजी को पत्र लिखा है, बता दें कि कुहू ने पत्र के माध्यम से पारिवारिक विवाद के चलते अपनी जान को खतरा बताते हुए पत्र लिखा है.
कुहू ने लिखा है कि उसकी नानी को उसकी जान की काफी परवाह है और जब वह इंदौर में रहती हैं, तो उसकी नानी व उसके परिजन काफी परेशान रहते हैं अतःजब कुहू के पत्र के बारे में इंदौर आईजी से पूछा गया, तो इन्दौर आईजी का कहना है कि अभी तो कोई पत्र नहीं मिला है, लेकिन जब मिलेगा, तो निश्चित तौर पर सुरक्षा दी जाएगी.
- भय्यू महाराज की बेटी कुहू आईजी को लिखा पत्र
बता दें कि कुहू ने पिछले दिनों ईटीवी भारत से भी चर्चा करते हुए कई तरह की बातों का जिक्र किया था, साथ ही उसने अपने पिता दिवंगत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज की आत्महत्या के मामले को लेकर सीबीआई को पत्र लिखने की बात भी कही थी, इसी के साथ पारिवारिक विवाद के बाद भी उसमें ईटीवी से बात करते हुए कही थी और इन्हीं सब बातों को देखते हुए भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने आईजी को एक पत्र लिखा है, पत्र के माध्यम से उसने विभिन्न तरह के पारिवारिक विवाद का जिक्र किया है, साथ ही उसने लिखा कि जब वह इंदौर में रहती है तो उसकी नानी व अन्य परिजनों को उसके चिंता रहती है, जिस तरह से इंदौर में उसके परिजनों से पारिवारिक रस्साकशी चल रही है, उसको देखते हुए मुझे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए, फ़िलहाल पत्र के माध्यम से उसे इंदौर आईजी से पुलिस सुरक्षा की मांग की है.
- इंदौर आईजी ने कहा पत्र मिलेगा तो उपलब्ध करवाएंगे सुरक्षा
बता दें इस पूरे ही मामले में जब इंदौर आई जी हरिनारायण चारी मिश्रा से बात की तो उनका कहना था कि अभी भय्यू महाराज की बेटी कुहू की ओर से किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है, लेकिन यदि पत्र मिलेगा तो जरूर सुरक्षा देने पर विचार किया जाएगा.
- सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहा है पत्र वायरल
सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर कुहू का पत्र वायरल हो रहा है, कुहू ने अपने पत्र में कई तरह के पारिवारिक विवादों का जिक्र किया है और उन्हीं पारिवारिक विवादों के चलते उसकी जान को खतरा होने का अंदेशा व्यक्त किया है, वहीं उसने पत्र में अपनी नानी का भी जिक्र किया है और नानी का जिक्र करते हुए लिखा है कि जब वह इंदौर में रहती है तो नानी काफी चिंतित रहती है अतः तमाम तरह की बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने इंदौर आईजी से अपनी सुरक्षा की मांग की है.
फिलहाल अभी तक इंदौर आईजी को कुहू की ओर से पत्र नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से भय्यू महाराज का पारिवारिक विवाद इंदौर में सामने आ रहा है, उससे कई तरह के संभावना भी व्यक्त की जा रही है, फिलहाल पूरे मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में भी लगातार बयान चल रहे हैं और जल्द ही भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के भी बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होना है.