इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में इंदौर जिला कोर्ट 28 जनवरी को फैसला सुनाएगा. कोर्ट में लगातार अंतिम बहस चल रही थी, जहां पिछले दिनों आरोपी पलक और शरद की तरफ से आखिरी बहस हुई. वहीं मंगलवार को आरोपी विनायक की तरफ से भी बहस पूरी हो गई. आने वाले दिनों में भय्यू महाराज सुसाइड केस में कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा सबको इंतजार है (Bhayyu Maharaj Suicide Case). 28 जनवरी को तय होगा कि आरोपितों ने महाराज को आत्महत्या के लिए उकसाया था या नहीं?
क्या है भय्यू महाराज सुसाइड केस (What is Bhaiyyu Maharaj suicide case)
दिवंगत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से ही लगातार भय्यू महाराज सुसाइड केस सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में पिछले दिनों एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हुए. कुछ बयान के सामने आने के बाद पता चला की भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी और बेटी कुहू के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे. इन्हीं विवादों के चलते भय्यू महाराज तनाव में रहते थे. सवाल यही है कि क्या पारिवारिक तनाव के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या की.
MP में शिवराज फिर एक्शन में, 2 अफसरों को किया सस्पेंड! जानिए वजह
28 जनवरी को सुलझेगी हत्या की गुत्थी
अभियोजन की ओर से इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि, आरोपी विनायक, पलक और शरद ने ही भय्यू महाराज को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया. जिस पर पुलिस ने इस घटना के करीब छह महीने बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल कोर्ट ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों को सुना और फैसला सुरक्षित रख लिया है (Bhayyuji case verdict). फैसले को कोर्ट में 28 तारीख को सुनाया जाएगा. भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी विनायक की अंतिम बहस अधिवक्ता आशीष चौरे और इमरान कुरैशी ने की.