इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई तरह के खुलासे हो (Bhaiyyu Maharaj Suicide Case)रहे हैं . आरोपी पक्ष के वकील ने भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आयुषी ने भी अपने पूर्व के बयानों का हवाला देते हुए विरोधियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. आने वाले दिनों में अदालत इस मामले में फैसला भी सुना सकता है.
मुझे बदनाम करने की साजिश- भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी
भय्यू महाराज सुसाइड केस की सुनवाई इंदौर की जिला कोर्ट में पूरी हो चुकी है. करीब 50 से ज्यादा गवाहों के बयान भी हो चुके हैं. आने वाले दिनों अदालत इस हाई प्रोफाइल केस में फैसला सुना सकता है. कोर्ट के निर्णय से पहले आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर चल पड़ा है. भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी पक्ष के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी को ही महाराज की आत्महत्या का दोषी बताया था. (ayushi accused palak of maharaj death)जब इस बात की जानकारी आयुषी को लगी तो उन्होंने पूरे मामले में अपना पक्ष सामने रखा. आयुषी ने कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है. भय्यू महाराज से मैंने बकायदा रीति रिवाज के साथ शादी की है.
सेवादार पलक है भय्यू महाराज की मौत की जिम्मेदार-आयुषी
भय्यू महाराज की दूसर पत्नी आयुषी ने ईटीवी भारत को बताया कि 2 साल पहले जब भय्यू महाराज सुसाइड केस में पुलिस जांच कर रही थी, उस समय हरदा में भय्यू महाराज पर दबाव डालकर सेवादार पलक कई तरह की पूजा करवाती थी. ये बयान आयुषी ने 2 साल पहले पुलिस को दिए बयान दिए थे. छह महीले पहले भी आयुषी ने कोर्ट में ऐसा ही बयान दिया था. पिछले दिनों सेवादार पलक की व्हाट्सएप चैट्स कोर्ट में पेश की गई थी. आयुषी का दावा है कि इस चैट से भी मेरे बयानों की पुष्टि होती है.
मुझसे कोई बात नहीं छिपाते थे महाराज-आयुषी
भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी ने यह भी बताया कि भय्यू महाराज से उन्होंने पूरी धार्मिक रीति रिवाज से शादी की थी. आयुषी ने बताया कि पलक 2015 से भय्यू महाराज के साथ थी. लेकिन पलक पर भय्यू महाराज कभी विश्वास नहीं करते थे. जिसके कारण उन्होंने उससे शादी नहीं की. अगर पलक ठीक-ठाक लड़की होती तो भय्यू महाराज पलक से शादी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. आयुषी ने (Indore court decision in Bhaiyyu Maharaj Suicide Case )कहा कि भय्यू महाराज हर बात मुझसे शेयर करते थे. आयुषी ने यह भी बताया कि जिस तरह से भय्यू महाराज को पलक और अन्य लोग परेशान कर रहे थे, इसके बारे में भी भय्यू महाराज ने उन्हें बताया था. आयुषी के दावा कि सेवादार पलक की व्हाट्सएप चैट से भी उनके दावे की पुष्टि होती है.
भय्यूजी की हत्या में पलक से जुड़े लोगों का हाथ?
भय्यू महाराज सुसाइड केस (bhaiyyu ji maharaj suicide case) में इंदौर की जिला कोर्ट तकरीबन 50 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है.इसके अलावा केस की सुनवाई के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और व्हाट्सऐप चेट भी कोर्ट को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि इस चेट में आरोपी पलक और पलक के एक मित्र की व्हाट्सएप चैटिंग भी कोर्ट को सौंपी गई है जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे भी हुए थे. इन खुलासों को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भय्यू महाराज की आत्महत्या के पीछे पलक और पलक से जुड़े हुए लोगों का हाथ है.
षड़यंत्र के पीछे पत्नी आयुषी- आरोपियों का वकील
भय्यूजी सुसाइड केस में आरोपी पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने हाल ही में भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर नए आरोप लगाए थे. ए़डवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर का आरोप है कि इस पूरे षड़यंत्र के पीछे आयुषी है.
चैटिंग में आयुषी का जिक्र !
एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने चैटिंग को लेकर दावा किया कि चैटिंग में कहीं पर भी भय्यू महाराज का जिक्र नहीं है, लेकिन आयुषी का जिक्र जरूर है. जिससे यह पता चलता है कि भय्यू महाराज की आत्महत्या (bhaiyyu ji maharaj suicide case) के पीछे उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी का हाथ है. एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने आयुषी पर यह भी आरोप लगाया कि जब भय्यू महाराज की बेटी कुहू इंदौर आने वाली थी, तो उसके पहले ही आयुषी ने उसके कमरे को बिगाड़ दिया था. आयुषी ने उसके और भय्यू महाराज की पहली पत्नी के फोटो को भी जला दिया था. एडवोकेट ने आरोप लगाया कि आयुषी भय्यू महाराज को लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रही थी. इस वजह से भय्यू महाराज डिप्रेशन में आ गए थे और नींद की गोलियां खाने लगे थे. गुर्जर ने बताया कि चैटिंग में पलक और पीयूष जीजू नामक व्यक्ति भय्यू महाराज की मानसिक स्थिति को लेकर बात कर रहे हैं .यह भी बताया कि 3 दिन भय्यू महाराज के लिए काफी खतरनाक हैं. धर्मेंद्र गुर्जर का आरोप है कि भय्यू महाराज की आत्महत्या के पीछे आयुषी है.
2018 में भय्यू महाराज ने मारी थी खुद को गोली
य्यू महाराज ने साल 2018 की 12 जून को अपने आवास पर गोली मारकर (who is bhaiyyu maharaj ) आत्महत्या कर ली थी. इस केस में महाराज के 2 सेवादारों विनायक और शरद को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. शरद ड्राइवर था, जबकि विनायक पुराना कर्मचारी. भय्यू महाराज का सारा हिसाब-किताब विनायक देखता था.