ETV Bharat / city

Javed Habib spitting Case कंपनी के CEO ने भी मांगी माफी, कहा जावेद अभी भी भाजपा के सदस्य,पार्टी ने नहीं की कोई कार्रवाई - जावेद हबीब भी मांग चुके हैं मांगी

महिला के बालों में थूकने वाला वीडियो वायरल होने से विवादों में फंसे जावेद हबीब और उनकी कंपनी के सीईओ ने भी माफी मांगी है. कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ (company ceo apologized)भी सामने आए और उन्होंने ने भी पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए.

Javed Habib spitting Case
कंपनी के CEO ने भी मांगी माफी
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:40 PM IST

भोपाल। हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Javed Habib spitting Case) के एक हेयर ड्रेसिंग शो का महिला के बालों में थूकने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में फंसे हबीब इस पूरे मामले पर माफी मांग चुके हैं. गुरूवार को उनकी कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ (company ceo apologized)भी सामने आए और उन्होंने ने भी पूरे मामले पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो मजाक में शूट किया गया था. इसके लिए हम माफी मांगते हैं. भविष्य में कंपनी की तरफ से कभी भी ऐसा नहीं किया जाएगा. उन्होंने इसका विरोध कर रहे लोगों से कंपनी के छोटे फ्रेंचाइजी को परेशान न करने की गुहार भी लगाई है.

वेंकट रवि ने क्या कहा

कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) वेंकट रवि ने मीडिया में आकर पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं सभी संबंधित पक्षों से माफी मांगता हूं. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं फिर भी अगर कुछ लोगों को इससे ठेस पहुंची है तो कंपनी की तऱफ से वे लोगों से माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि जावेद हबीब भी जन भावनाओं की कद्र करते हैं. हालांकि हम मानते हैं कि कुछ लोग अपने स्वार्थों के चलते इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा तूल देकर देकर हमारे छोटे फ्रेंचाइजीज को परेशान कर रहे हैं. उन लोगों को सैलून बंद करने की धमकियां दी जा रही हैं. ऐसी धमकी और सैलून में तोड़फोड़ से कई लोगों का रोजगार प्रभावित होगा.

भाजपा के सदस्य हैं जावेद हबीब

उन्होंने कहा कि जावेद हबीब अभी भी भाजपा पार्टी के सदस्य हैं. पार्टी ने अभी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है. रवि ने बताया कि हबीब ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मिले नोटिस का मौखिक जवाब दे दिया है अब वे लिखित में भी इसका जवाब देंगे.

छोटे फ्रेंचाइजी और अर्थव्यवस्था को हो रहा नुकसान

कंपनी के सीईओ ने बताया कि देश में जावेद हबीब की 910 फ्रेंचाइजी हैं. इनका 250 से 300 करोड़ रुपये का टर्नओवर है और 5 हजार से ज्यादा लोगों को इनमें रोजगार मिलता है. रवि ने इस बात की भी जानकारी दी की जावेद जल्द ही माफी मांगते हुए भी अपना एक वीडियो जारी करेंगे.

भोपाल। हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Javed Habib spitting Case) के एक हेयर ड्रेसिंग शो का महिला के बालों में थूकने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में फंसे हबीब इस पूरे मामले पर माफी मांग चुके हैं. गुरूवार को उनकी कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ (company ceo apologized)भी सामने आए और उन्होंने ने भी पूरे मामले पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो मजाक में शूट किया गया था. इसके लिए हम माफी मांगते हैं. भविष्य में कंपनी की तरफ से कभी भी ऐसा नहीं किया जाएगा. उन्होंने इसका विरोध कर रहे लोगों से कंपनी के छोटे फ्रेंचाइजी को परेशान न करने की गुहार भी लगाई है.

वेंकट रवि ने क्या कहा

कंपनी जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) वेंकट रवि ने मीडिया में आकर पूरे मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं सभी संबंधित पक्षों से माफी मांगता हूं. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं फिर भी अगर कुछ लोगों को इससे ठेस पहुंची है तो कंपनी की तऱफ से वे लोगों से माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि जावेद हबीब भी जन भावनाओं की कद्र करते हैं. हालांकि हम मानते हैं कि कुछ लोग अपने स्वार्थों के चलते इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा तूल देकर देकर हमारे छोटे फ्रेंचाइजीज को परेशान कर रहे हैं. उन लोगों को सैलून बंद करने की धमकियां दी जा रही हैं. ऐसी धमकी और सैलून में तोड़फोड़ से कई लोगों का रोजगार प्रभावित होगा.

भाजपा के सदस्य हैं जावेद हबीब

उन्होंने कहा कि जावेद हबीब अभी भी भाजपा पार्टी के सदस्य हैं. पार्टी ने अभी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है. रवि ने बताया कि हबीब ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मिले नोटिस का मौखिक जवाब दे दिया है अब वे लिखित में भी इसका जवाब देंगे.

छोटे फ्रेंचाइजी और अर्थव्यवस्था को हो रहा नुकसान

कंपनी के सीईओ ने बताया कि देश में जावेद हबीब की 910 फ्रेंचाइजी हैं. इनका 250 से 300 करोड़ रुपये का टर्नओवर है और 5 हजार से ज्यादा लोगों को इनमें रोजगार मिलता है. रवि ने इस बात की भी जानकारी दी की जावेद जल्द ही माफी मांगते हुए भी अपना एक वीडियो जारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.