ETV Bharat / city

Adopt Anganwadi Campaign: इंदौर में शिवराज ने झोली फैलाई...दानदाताओं ने लगा दिये उपहारों के ढेर, दिए साढ़े 8 करोड़ के चेक - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और अन्य सामग्री इकठ्ठा करने सड़कों पर निकले. इस अभियान में नागरिकों ने तरह-तरह के खिलौने और उपहार भेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीएम ने अपनी इस नयी मुहिम के दौरान 8.5 करोड़ रुपये के दान के साथ ही लाखों रुपये के खिलौने, खेलकूद सामग्री, कपड़े, कुर्सियां तथा अन्य सामान जुटाया. (Adopt anganwadi campaign in indore) (CM Shivraj with Hand cart)

Adopt an anganwadi campaign in indore
आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सीएम शिवराज ने सामग्री इकठ्ठा की
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 1:33 PM IST

इंदौर। आंगनबाड़ियों (Mama Ki Aaganwadi) के लिए हाथ ठेला लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर की सड़कों पर उतरे. शहर के लोगों और दानदाताओं ने खिलौने शैक्षणिक सामग्री के अलावा टीवी, फ्रिज, कूलर, बर्तन आदि का ढेर लगा दिया. महज 800 मीटर की दूरी तय कर पाए मुख्यमंत्री को लोगों ने 8:50 करोड़ रुपए के चेक भी सौंप दिए. इससे गदगद मुख्यमंत्री ने कहा इंदौर दानवीरों का शहर है. यहां के नागरिक सहयोग करते हैं तो छप्पर फाड़कर करते हैं.

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सीएम शिवराज ने सामग्री इकठ्ठा की

सामग्री से भर गए कई ट्रक, गाड़ियां: मुख्यमंत्री इंदौर में आंगनबाड़ियों के लिए भोपाल की तर्ज पर हाथ ठेला लेकर खिलौने एकत्र करने लोधीपुरा से शीतला माता बाजार तक निकले थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया. वहीं लोगों ने इतनी बड़ी मात्रा में दान किया कि देखते ही देखते कई ट्रक और गाड़ियां शैक्षणिक सामग्री के अलावा कई वस्तुओं से भर गईं. एक अन्य दानदाता विनोद अग्रवाल ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 51 लाख रुपयों का चेक आंगनबाड़ियों की सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा.

Indore Gaurav Diwas: 'सिंगर' बने सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय, गाया ऐसा गाना की झूम उठे श्रोता...बजने लगी तालियां

कुपोषण से लड़ाई में मिलेगी: खिलौने एकत्रीकरण के बाद आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुपोषण मिटाने के लिए वे आंगनबाड़ियों के सुदृढ़ीकरण का अभियान पूरे प्रदेश में चला रहे हैं. इसमें ऐसे जिले जो संपन्न हैं, अन्य जिलों की आंगनबाड़ियों को गोद ले सकते हैं या उनकी समुचित मदद कर सकते हैं, तो वह आगे आऐंगे. इंदौर जैसे शहरों से अलीराजपुर और झाबुआ की आंगनबाड़ियों के सुदृढ़ीकरण के प्रयास होंगे. इसमें सभी जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. साथ ही सीएम ने लोगों से आंगनबाड़ियों के लिए दान करने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार अपने स्तर पर कार्य करती है लेकिन जनभागीदारी से हर काम आसान हो जाते हैं.

(Adopt an anganwadi campaign in indore) (CM Shivraj with Hand cart) (indore Donors gave 8 and half crore checks)

इंदौर। आंगनबाड़ियों (Mama Ki Aaganwadi) के लिए हाथ ठेला लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर की सड़कों पर उतरे. शहर के लोगों और दानदाताओं ने खिलौने शैक्षणिक सामग्री के अलावा टीवी, फ्रिज, कूलर, बर्तन आदि का ढेर लगा दिया. महज 800 मीटर की दूरी तय कर पाए मुख्यमंत्री को लोगों ने 8:50 करोड़ रुपए के चेक भी सौंप दिए. इससे गदगद मुख्यमंत्री ने कहा इंदौर दानवीरों का शहर है. यहां के नागरिक सहयोग करते हैं तो छप्पर फाड़कर करते हैं.

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए सीएम शिवराज ने सामग्री इकठ्ठा की

सामग्री से भर गए कई ट्रक, गाड़ियां: मुख्यमंत्री इंदौर में आंगनबाड़ियों के लिए भोपाल की तर्ज पर हाथ ठेला लेकर खिलौने एकत्र करने लोधीपुरा से शीतला माता बाजार तक निकले थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया. वहीं लोगों ने इतनी बड़ी मात्रा में दान किया कि देखते ही देखते कई ट्रक और गाड़ियां शैक्षणिक सामग्री के अलावा कई वस्तुओं से भर गईं. एक अन्य दानदाता विनोद अग्रवाल ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 51 लाख रुपयों का चेक आंगनबाड़ियों की सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा.

Indore Gaurav Diwas: 'सिंगर' बने सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय, गाया ऐसा गाना की झूम उठे श्रोता...बजने लगी तालियां

कुपोषण से लड़ाई में मिलेगी: खिलौने एकत्रीकरण के बाद आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुपोषण मिटाने के लिए वे आंगनबाड़ियों के सुदृढ़ीकरण का अभियान पूरे प्रदेश में चला रहे हैं. इसमें ऐसे जिले जो संपन्न हैं, अन्य जिलों की आंगनबाड़ियों को गोद ले सकते हैं या उनकी समुचित मदद कर सकते हैं, तो वह आगे आऐंगे. इंदौर जैसे शहरों से अलीराजपुर और झाबुआ की आंगनबाड़ियों के सुदृढ़ीकरण के प्रयास होंगे. इसमें सभी जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. साथ ही सीएम ने लोगों से आंगनबाड़ियों के लिए दान करने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार अपने स्तर पर कार्य करती है लेकिन जनभागीदारी से हर काम आसान हो जाते हैं.

(Adopt an anganwadi campaign in indore) (CM Shivraj with Hand cart) (indore Donors gave 8 and half crore checks)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.