इंदौर। शहर की एक मॉडल को झांसा देकर एडल्ट फिल्म बनाने और फिर उसे अश्लील वेबसाइट पर डालने का मामला सामने आया है. मामले में युवती की शिकायत पर साइबर सेल ने पड़ताल की, तो खुलासा हुआ कि इसके पीछे बड़ा गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने मिलिंद और अंकित नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
इंदौर की एक मॉडल ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि, कुछ लोगों ने उसको वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर एक फिल्म बनवाई थी, लेकिन उस वीडियो को बिना अनुमति अश्लील साइट पर अपलोड कर दिया. मॉडल ने बताया की, फिल्म की शूटिंग इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के किसी फॉर्म हाउस हुई थी, जिसमें डायरेक्टर ब्रजेन्द्र, कैमरा मैन अंकित चावड़ा के अलावा अन्य लोग शामिल हुए थे.
बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने फॉर्म हाउस का 25 हजार रुपए किराया भी दिया था. साइबर सेल ने बताया कि, मुंबई में बैठे अशोक सिंह और विजयानंद पांडे पूरे देश में इस तरह से अश्लील फिल्म बनाने का गोरखधंधा करते हैं. इन्होंने अश्लील वेबसाइट पर मॉडल की वीडियो अपलोड करने का लाखों रुपए में सौदा किया था और इसे बकायदा अपलोड भी कर दिया.
कई युवतियों को झांसा देकर फंसाया
साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ कि, ये अश्लील फिल्म बनाने वाला रैकेट है. फिल्मों और वेब सीरिज का झांसा देकर मॉडल, युवतियों को बोल्ड सीन देने के लिए उकसाता है. फिल्म मिलने के लालच में युवतियां बहक जाती हैं. युवतियों के शारीरिक और आर्थिक शोषण की बात भी सामने आई है. इसमें मिलिंद और अंकित से पूछताछ चल रही है, जबकि फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.