ETV Bharat / city

AAP contest MP Urban Elections: दिलचस्प हुए नगरीय निकाय चुनाव-3C फॉर्मूले पर खरा उतरने वालों को टिकट देगी आम आदमी पार्टी

मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दिलचस्प होते जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP Madhya Pradesh News) ने भी एमपी निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी में प्रत्याशियों के चयन के लिए इस बार 3C फार्मूला लागू किया गया है. यानी कि दावेदार करप्ट, क्रिमिनल और कम्युनल ना हों. इंदौर के पार्टी कार्यालय में जो आवेदन आ रहे हैं उनकी इन तीनों पैमानों पर जांच की जा रही है. (MP Urban body elections 2022) (aam aadmi party 3C ticket formula) (AAP in MP Urban body elections) (AAP contest MP Urban Body Elections)

Aam Aadmi Party 3C Formula in MP
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:36 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (AAP Madhya Pradesh News )ने मध्यप्रदेश की ओर रुख किया है. यही वजह है कि प्रदेश की 16 नगर निगम, और नगर पालिका के साथ विभिन्न शहरों में पार्टी अपने प्रत्याशियों को पार्षद पद के लिए भी उतारने जा रही है. आम आदमी पार्टी में प्रत्याशियों के चयन के लिए इस बार 3c फार्मूला लागू किया गया है. इस फार्मूले के तहत पार्टी में उन्हीं दावेदारों को टिकट मिल सकेगा जो भ्रष्ट, अपराधी या सांप्रदायिक मानसिकता के ना हों. (AAP in MP Urban body elections)

पार्टी कार्यालय में जुट रही दावेदारों की भीड़: आम आदमी पार्टी के इंदौर स्थित भंवर कुआं कार्यालय में इन दिनों ऐसे दावेदारों की भीड़ लग रही है, जो आम आदमी पार्टी से पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि इस बार पार्टी भी जोर शोर से तैयारी करने के बाद चुनावी मैदान में है. पार्टी की कोशिश है कि प्रमुख संयोजक अरविंद केजरीवाल की मंशा के मुताबिक ऐसे दावेदारों को ही मैदान में उतारा जाए जो पार्टी के 3सी फार्मूले पर खरे उतरते हैं. यानी कि दावेदार करप्ट क्रिमिनल और कम्युनल ना हो. इसलिए पार्टी लेने वालों की इन तीनों पैमानों पर जांच कर रही है.

चयन समिति कर रही जांच: इंदौर कार्यालय में चार आवेदन महापौर चुनाव के लिए भी आए हैं. जिन की छानबीन निर्धारित 7 सदस्य चयन समिति कर रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव वेद के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी से कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने आए हैं. उनकी योग्यता के अनुसार चुनाव कमेटी निर्णय लेगी और उन्हें भी आम आदमी पार्टी की रीति नीति के मुताबिक ही टिकट दिया जाएगा. AAP contest MP Urban Body Elections

MP Bjp Core Group Meeting: भोपाल सहित 16 नगर निगम महापौर प्रत्याशियों पर नहीं बनी एक राय, आज शाम कोर ग्रुप की बैठक बुलाई

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस बार मंदिर मस्जिद और विभिन्न सांप्रदायिक मुद्दों को छोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी के प्रवक्ता का दावा है कि यदि इंदौर में पार्टी को सफलता मिलती है तो भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम देने के साथ इंदौर में भी दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लीनिक और अच्छे स्कूल तैयार किए जा सकेंगे. वहीं निगम के तमाम कार्यों में पारदर्शिता रखी जा सकेगी.

(MP Urban body elections 2022) (aam aadmi party 3C ticket formula) (Aam Aadmi Party will contest urban body elections)

इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (AAP Madhya Pradesh News )ने मध्यप्रदेश की ओर रुख किया है. यही वजह है कि प्रदेश की 16 नगर निगम, और नगर पालिका के साथ विभिन्न शहरों में पार्टी अपने प्रत्याशियों को पार्षद पद के लिए भी उतारने जा रही है. आम आदमी पार्टी में प्रत्याशियों के चयन के लिए इस बार 3c फार्मूला लागू किया गया है. इस फार्मूले के तहत पार्टी में उन्हीं दावेदारों को टिकट मिल सकेगा जो भ्रष्ट, अपराधी या सांप्रदायिक मानसिकता के ना हों. (AAP in MP Urban body elections)

पार्टी कार्यालय में जुट रही दावेदारों की भीड़: आम आदमी पार्टी के इंदौर स्थित भंवर कुआं कार्यालय में इन दिनों ऐसे दावेदारों की भीड़ लग रही है, जो आम आदमी पार्टी से पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि इस बार पार्टी भी जोर शोर से तैयारी करने के बाद चुनावी मैदान में है. पार्टी की कोशिश है कि प्रमुख संयोजक अरविंद केजरीवाल की मंशा के मुताबिक ऐसे दावेदारों को ही मैदान में उतारा जाए जो पार्टी के 3सी फार्मूले पर खरे उतरते हैं. यानी कि दावेदार करप्ट क्रिमिनल और कम्युनल ना हो. इसलिए पार्टी लेने वालों की इन तीनों पैमानों पर जांच कर रही है.

चयन समिति कर रही जांच: इंदौर कार्यालय में चार आवेदन महापौर चुनाव के लिए भी आए हैं. जिन की छानबीन निर्धारित 7 सदस्य चयन समिति कर रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव वेद के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी से कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने आए हैं. उनकी योग्यता के अनुसार चुनाव कमेटी निर्णय लेगी और उन्हें भी आम आदमी पार्टी की रीति नीति के मुताबिक ही टिकट दिया जाएगा. AAP contest MP Urban Body Elections

MP Bjp Core Group Meeting: भोपाल सहित 16 नगर निगम महापौर प्रत्याशियों पर नहीं बनी एक राय, आज शाम कोर ग्रुप की बैठक बुलाई

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस बार मंदिर मस्जिद और विभिन्न सांप्रदायिक मुद्दों को छोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों के साथ मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी के प्रवक्ता का दावा है कि यदि इंदौर में पार्टी को सफलता मिलती है तो भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम देने के साथ इंदौर में भी दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लीनिक और अच्छे स्कूल तैयार किए जा सकेंगे. वहीं निगम के तमाम कार्यों में पारदर्शिता रखी जा सकेगी.

(MP Urban body elections 2022) (aam aadmi party 3C ticket formula) (Aam Aadmi Party will contest urban body elections)

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.