ETV Bharat / city

FIVE DAY वर्किंग प्लान लागू, शासकीय ऑफिस में होगा काम - Additional Collector

इंदौर के सभी शासकीय कार्यालय में 31 जुलाई तक सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे.

5 day working plan implemented
5 डे वर्किंग प्लान लागू
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:54 PM IST

इंदौर। कोरोना काल और संडे लॉकडाउन की व्यवस्था के बाद, अब इंदौर में 5 डे वर्किंग वीक प्लान लागू किया गया है. लिहाजा इंदौर के सभी शासकीय ऑफिस में 31 जुलाई तक सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे. जिनमें सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक काम होगा. इस आशय के निर्देश इंदौर जिला प्रशासन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को जारी किए हैं.

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन में इंदौर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों का कार्यदिवस 31 जुलाई 2021 तक सप्ताह में 5 दिन और सोमवार से शुक्रवार तक निर्धारित किया गया है. शनिवार और रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. पांच कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक नियत किया गया है. अपर कलेक्टर और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन के निर्देशानुसार नियत समय पर अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें. इसके साथ ही ऑफिस में पदस्थ सभी कर्मचारी भी समय पर उपस्थित रहें. कार्यदिवसों और कार्यालयीन समय के दौरान अनुपस्थिति की दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयों में उक्त आदेश का पालन कराने के लिए जिम्मेदार रहेंगे.

इंदौर। कोरोना काल और संडे लॉकडाउन की व्यवस्था के बाद, अब इंदौर में 5 डे वर्किंग वीक प्लान लागू किया गया है. लिहाजा इंदौर के सभी शासकीय ऑफिस में 31 जुलाई तक सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे. जिनमें सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक काम होगा. इस आशय के निर्देश इंदौर जिला प्रशासन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को जारी किए हैं.

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन में इंदौर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों का कार्यदिवस 31 जुलाई 2021 तक सप्ताह में 5 दिन और सोमवार से शुक्रवार तक निर्धारित किया गया है. शनिवार और रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे. पांच कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक नियत किया गया है. अपर कलेक्टर और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन के निर्देशानुसार नियत समय पर अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें. इसके साथ ही ऑफिस में पदस्थ सभी कर्मचारी भी समय पर उपस्थित रहें. कार्यदिवसों और कार्यालयीन समय के दौरान अनुपस्थिति की दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयों में उक्त आदेश का पालन कराने के लिए जिम्मेदार रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.