इंदौर। पिछले दिनों हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला को महज इस वजह से मौत के घाट उतार दिया था, क्योंकि वह मकान खाली नहीं कर रही थी.
महिला की हत्या से पहले पीयूष नाम के बिल्डर ने सुमेर नाम के शख्स को राधाबाई के पास मकान खाली कराने भेजा था. इस बात पर महिला और सुमेर के बीच बहस हुई और मामला विवाद तक पहुंच गया. सुमरे उस वक्त तो वापस लौट आया, लेकिन शाम होते ही वह अपने साथियों के साथ एमआईजी थाना क्षेत्र में रह रही महिला के पास पहुंचा और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे.
घटना के बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी. बीते दिन मुखबिर से सूचना मिलने पर सक्रिय होकर पांचों आरोपियों को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों का रिमांड पुलिस को मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी.