सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग बुलाई. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फील्ड में ऐसे अफसर ही चाहिए, जो काम करके दिखा सकें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही अधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया कि निकायों में चल रहे निर्माण कार्यो का विषेष ध्यान रखें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में 16 मई से 20 मई तक के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.
मध्य प्रदेश में जहां पारा लोगों के पसीने छुड़ा रहा है, वहीं अघोषित बिजली कटौती से जनता का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, लगातार पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनी हुई है, उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ाने के लगातार प्रयास चल रहे हैं.
भीषण गर्मी में ग्रामीण अँचलों में लोग पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुएं सूख चुके हैं, हैंडपंप हवा उगल रहे हैं. उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा रहा है, नल-जल योजना भी फिसड्डी साबित हुई है. वार्ड में सिर्फ एक हैंडपंप है, वही भी खराब है और लाल पानी देता है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द नए हैंडपंप लगाए जाएं, साथ ही पाइप का पानी उन तक पहुंचाया जाए.
भिंड। गर्मी से जहां पूरा प्रदेश तिलमिला रहा है, वहीं कई क्षेत्रों में पानी की भयंकर किल्लत है. भिंड में पीने के पानी को लेकर हालत अब बेकाबू होते जा रहे हैं. विधानसभा गोहद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सप्लाई करने पहुंचे नगर परिषद के टैंकर से पानी भरने को लेकर पुरुष और महिलायें आपस में भिड़ गईं. कुछ महिलायें और एक पुरुष मिलकर एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आए.
मध्य प्रदेश में कॉलेजों में प्रवेश की शुरुआत 17 मई से प्रारंभ हो रही है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में उन छात्रों के सामने संकट है, जिनकी अभी दूसरे चरण की परीक्षाएं चल रही हैं. पालक संघ ने मांग की है कि एडमिशन की प्रक्रिया को रद्द कर आगे की तारीख घोषित की जाए.
रविवार को एमपी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखी और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. सोना 110 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, जबकि चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जानिए क्या है आज सोने-चांदी का पूरा रेट. (Today Gold silver rates in MP)
प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 117.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमत 100.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. इंदौर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 118.21 और 101.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट.
MP Petrol-Diesel Rate: नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें मार्केट में क्या है आज का भाव
गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मामले में सख्ती दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते अब तक चार शिकारियों को एनकाउंटर में मार गिराया है.
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल.
15 मई 2022 का राशिफल: इस राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय