ग्वालियर। जिंदा पति को मरा हुआ बताकर पत्नी के संपत्ति के लालच में रिटायर्ड सूबेदार से दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. उसने बाकायदा पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा दिया. वहीं पत्नी के इस करतूत के बारे में पति को मालूम चलते ही वह सबूत लेकर थाने पहुंचा. जहां जांच के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने शातिर पत्नी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले रहीस खान के साथ उसकी पत्नी रानी बेगम ने धोखाधड़ी की है. रहीस की शादी 2001 में राय कॉलोनी निवासी रानी से हुई थी. वह कुछ साल बाद पति से झगड़ने लगी और उसे छोड़कर अपने मायके रहने लगी. लेकिन उनके बीच तलाक नहीं हुआ था. कई बार रहीस अपने पत्नी को लेने ग्वालियर भी आया लेकिन वह पति के साथ नहीं आई.
जिसके बाद दूसरी शादी करने के लिए पत्नी ने रहीस को मृत बताकर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया. इसके बाद रिटायर्ड सूबेदार नौबत सिंह से 9 मई को शादी कर ली. किसी तरह रहीस को अपनी पत्नी के शादी के बारे में पता चल गया जिसके बाद उसने सारे सबूत इकट्ठा कर एसपी को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. एसपी के आदेश के बाद ग्वालियर थाना द्वारा रईस का मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं रानी के साथ इसके दो अन्य साथी भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को राउंडअप किया जा रहा है और विवेचना के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरोपी पत्नी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.