ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, इस शातिर तस्कर पर हजीरा थाने में 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, इस शातिर की कहानी भी अजीव है, बदमाश स्कूल टाइम में वॉलीबॉल में MP स्टेट के लिए कई मैच खेल चुका है, और कई मेडल भी जीता है, लेकिन कहीं से उसे स्मैक के नशे की आदत लग गई, इसके बाद वह नशे में ऐसा फंस गया कि शातिर अपराधी बन गया. अब वह स्मैक का नशा करता है, साथ ही स्मैक, शराब और हथियारों की तस्करी करने लगा है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने में जुटी हुई है.
नशे की आदत ने खिलाड़ी से बनाया शातिर अपराधी
बदमाश देवेंद्र भदौरिया उर्फ नेता स्कूल टाइम में वॉलीबॉल में MP स्टेट के लिए कई मैच खेल चुका है, कई मेडल भी जीते हैं, लेकिन कहीं से उसे स्मैक के नशे की आदत लग गई. इसके बाद वह नशे में ऐसा फंस गया कि शातिर अपराधी बन गया, बदमाश देवेंद्र भदोरिया पर 12 से अधिक मामले दर्ज हैं और अब वह स्मैक का नशा करता है, साथ ही स्मैक, शराब और हथियारों की तस्करी भी करने लगा.
शराब के साथ इस बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि हजीरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश शराब लेकर ठिकाने लगाने जा रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस ने शराब तस्कर की घेराबंदी की और बिरला नगर के पास से तस्कर देवेन्द्र भदौरिया उर्फ नेता को गिरफ्तार किया है, यह शातिर अपराधी शराब और इसमें की तस्करी करता है.
सड़क हादसे में एक राइफल शूटर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, कूड़े का ढेर बन गई डिवाइडर से टकराई कार
अपनी आप बीती सुनाते-सुनाते रोने लगा बदमाश
जब पुलिस से उससे पूछताछ की गई, तो बदमाश हवालात में रोने लगा और उसने अपनी दुख भरी कहानी सुनाई, पुलिस से उसने कहा कि मेरी अच्छी भली जिंदगी चल रही थी, मेरा सपना था कि आगे जाकर वह देश के लिए खेले और मेडल लाए, लेकिन नशे की लत ने सब कुछ बर्बाद कर दिया, हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.