ग्वालियर। चंबल अंचल में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चंबल अंचल की विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए पदाधिकारियों की बैठक ली. इन बैठकों में ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिले की विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई. पहले दिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों की बैठक ली. उसके दूसरे दिन ग्वालियर की विधानसभा सीटों की बैठक आयोजित की गई.
चुनाव का ऐलान भले ही न किया गया हो, लेकिन बीजेपी पूरे चुनावी मूड में आ गई है. बता दें, विधानसभा उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री तीन दिन तक ग्वालियर में रहे, जहां विशाल कार्यक्रम के साथ बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें हजारों समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.