ग्वालियर। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. सुषमा जी को याद करते हुए सभी उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे है. सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से गहरा नाता था. लिहाजा मध्यप्रदेश के लोग भी एक ओजस्वी नेता के जाने से गमगीन है.
ग्वालियर युवा कलाकारों सुषमा स्वराज को अलग तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की. कलाकारों ने रंगो से भारत के नक्शे पर सुषमा स्वराज की तस्वीर उकेरी. इन कलाकारों ने 3 घंटे में रंगों से सुषमा स्वराज की तस्वीर को भारत के नक्शे के बीचों-बीच बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कलाकारों का कहना है कि हमने आज देश की एक महान नेता को खो दिया है, सुषमा स्वराज इस देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हरदम खड़ी रहीं. उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.
ग्वालियर के इन युवा कलाकारों ने सुषमा स्वराज को भारत के नक्शे में उनकी तस्वीर बनाकर वाकई उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. सुषमा स्वराज पूरे देश की नेता थी.. हंसमुख, मिलनसार, और सादगी भरी सुषमा स्वराज को देश हमेशा याद रखेगा. देश में जब- जब सशक्त महिला नेत्रियों की बात होगी सुषमा स्वराज का स्थान हमेशा ऊपर आएगा.