ETV Bharat / city

फिर दिखा मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अनोखा अंदाज, झूठ बोलने पर नगरपालिका CMO का माला पहनाकर किया स्वागत - प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अँदाज

गुना में इशांक धाकड़ नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं. CMO पोस्टिंग के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं. संबल योजना ,सफाई व्यवस्था से लेकर सरकारी योजनाओं के बारे में जब मंत्री ने पूछा तो CMO ने उनके सामने फर्जी आंकड़े पेश किए. इनकी जांच करने पर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए CMO को अपनी कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी. unique style of Minister,Minister Pradyuman Singh, CMO welcomed For lying

CMO welcomed For lying
प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अँदाज
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:24 PM IST

गुना। अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के उर्जा मंत्री ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना जिले के प्रभारी मंत्री भी है. वे नगरपालिका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां सीएमओ के दावे को उलट स्थिति उन्हें दिखाई दी. सरकारी योजनाओं को लेकर भी सीएमओ ने मंत्री के सामने गलत आंकड़े पेश किए. जिसपर मंत्री जी अपना आपा खो दिया. इसके बाद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में झूठ बोलने वाले सीएमओ का माला पहनाकर स्वागत किया और खुद मंत्रीजी सीएमओ के सामने हाथ बांधे खड़े हो गए.

CMO welcomed For lying
प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अँदाज

मंत्री ने जताई नाराजगी: प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण करने के बाद नाराजगी जाहिर की. ऊर्जा मंत्री ने CMO को फूलों माला पहनाते हुए सार्वजनिक तौर पर अधिकारी को नीचा दिखाते हुए कहा कि झूठ बोलने के लिए "आपका हार्दिक स्वागत है". CMO इशांक धाकड़ का स्वागत करते हुए मंत्री जी हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हो गए. गुना में इशांक धाकड़ नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं. CMO पोस्टिंग के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं. संबल योजना ,सफाई व्यवस्था से लेकर सरकारी योजनाओं के बारे में जब मंत्री ने पूछा तो CMO ने उनके सामने फर्जी आंकड़े पेश किए. इनकी जांच करने पर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए CMO को अपनी कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी.

खस्ताहाल सड़कों पर गड्ढे देखकर आग बबूला हुए ऊर्जा मंत्री, अधिकारियों को लगाई लताड़

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की थी CMO की शिकायत: गुना नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर निर्दलीय सविता अरविंद गुप्ता अध्यक्ष चुनी गई हैं. तभी से अध्यक्ष और नगरपालिका CMO भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के रडार पर हैं. गुना पहुंचे प्रभारी मंत्री से भाजपा नेताओं ने CMO इशांक धाकड़ की शिकायत की थी. जिसके बाद मंत्री ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया और कई कमियां पाई. जिन्हें देख मंत्री जी भड़क गए और अपने अनोखे अंदाज में सीएमओ की नसीहत भी दे डाली

गुना। अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के उर्जा मंत्री ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना जिले के प्रभारी मंत्री भी है. वे नगरपालिका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां सीएमओ के दावे को उलट स्थिति उन्हें दिखाई दी. सरकारी योजनाओं को लेकर भी सीएमओ ने मंत्री के सामने गलत आंकड़े पेश किए. जिसपर मंत्री जी अपना आपा खो दिया. इसके बाद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में झूठ बोलने वाले सीएमओ का माला पहनाकर स्वागत किया और खुद मंत्रीजी सीएमओ के सामने हाथ बांधे खड़े हो गए.

CMO welcomed For lying
प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अँदाज

मंत्री ने जताई नाराजगी: प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण करने के बाद नाराजगी जाहिर की. ऊर्जा मंत्री ने CMO को फूलों माला पहनाते हुए सार्वजनिक तौर पर अधिकारी को नीचा दिखाते हुए कहा कि झूठ बोलने के लिए "आपका हार्दिक स्वागत है". CMO इशांक धाकड़ का स्वागत करते हुए मंत्री जी हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हो गए. गुना में इशांक धाकड़ नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं. CMO पोस्टिंग के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं. संबल योजना ,सफाई व्यवस्था से लेकर सरकारी योजनाओं के बारे में जब मंत्री ने पूछा तो CMO ने उनके सामने फर्जी आंकड़े पेश किए. इनकी जांच करने पर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए CMO को अपनी कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी.

खस्ताहाल सड़कों पर गड्ढे देखकर आग बबूला हुए ऊर्जा मंत्री, अधिकारियों को लगाई लताड़

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की थी CMO की शिकायत: गुना नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर निर्दलीय सविता अरविंद गुप्ता अध्यक्ष चुनी गई हैं. तभी से अध्यक्ष और नगरपालिका CMO भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के रडार पर हैं. गुना पहुंचे प्रभारी मंत्री से भाजपा नेताओं ने CMO इशांक धाकड़ की शिकायत की थी. जिसके बाद मंत्री ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया और कई कमियां पाई. जिन्हें देख मंत्री जी भड़क गए और अपने अनोखे अंदाज में सीएमओ की नसीहत भी दे डाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.