ETV Bharat / city

बिना कोरोना टेस्ट के केरल से ग्वालियर पहुंचे 200 मजदूर, बढ़ा संक्रमण का खतरा

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:08 PM IST

एक हजार बिस्तर वाले निर्माणाधीन अस्पताल के लिए केरल से 200 सौ मजदूर ग्वालियर लाए गए हैं. लिहाजा एक बार फिर परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक किसी भी मजदूर की कोरोना जांच नहीं हुई है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी ही नहीं है. पढ़िए पूरी खबर...

One thousand bed hospital under construction
एक हजार बिस्तर वाले निर्माणाधीन अस्पताल

ग्वालियर। निर्माणाधीन एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल में बाहर से लाए गए मजदूर एक बार फिर से परेशानी का सबब बन सकते हैं, लेकिन यह मजदूर कब कहां से यहां आए, उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इससे पहले बिहार से कुछ मजदूर अस्पताल के निर्माण के लिए यहां लाए गए थे, लेकिन वे भी यहां संक्रमित हो गए थे. उसके बाद अस्पताल के निर्माण में लगे अन्य मजदूरों ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था. बाद में यह मजदूर किसी तरह यहां से बिहार चले गए.

बढ़ा संक्रमण का खतरा

अस्पताल के काम के लिए एक बार फिर ठेकेदार ने केरल से मजदूरों को बुलाया है. जिसमें अभी हाल ही में केरला से करीब 180 मजदूर बुलवाए गए हैं, लेकिन इन मजदूरों का ना तो स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और ना ही उन्होंने केरल का कोई अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पेश किया है. यदि कुछ मजदूर संक्रमित निकले तो वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भी संक्रमित होने की आशंका है.

under construction hospital
निर्माणाधीन अस्पताल

खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में भी यह मामला अभी तक नहीं आया है. जब इस बारे में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके गुप्ता से इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है. अगर ऐसा है तो तुरंत मौके पर कोरोना टीम भेज कर सभी मजदूरों का परीक्षण किया जाएगा.

ग्वालियर। निर्माणाधीन एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल में बाहर से लाए गए मजदूर एक बार फिर से परेशानी का सबब बन सकते हैं, लेकिन यह मजदूर कब कहां से यहां आए, उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इससे पहले बिहार से कुछ मजदूर अस्पताल के निर्माण के लिए यहां लाए गए थे, लेकिन वे भी यहां संक्रमित हो गए थे. उसके बाद अस्पताल के निर्माण में लगे अन्य मजदूरों ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था. बाद में यह मजदूर किसी तरह यहां से बिहार चले गए.

बढ़ा संक्रमण का खतरा

अस्पताल के काम के लिए एक बार फिर ठेकेदार ने केरल से मजदूरों को बुलाया है. जिसमें अभी हाल ही में केरला से करीब 180 मजदूर बुलवाए गए हैं, लेकिन इन मजदूरों का ना तो स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और ना ही उन्होंने केरल का कोई अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पेश किया है. यदि कुछ मजदूर संक्रमित निकले तो वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भी संक्रमित होने की आशंका है.

under construction hospital
निर्माणाधीन अस्पताल

खास बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में भी यह मामला अभी तक नहीं आया है. जब इस बारे में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके गुप्ता से इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है. अगर ऐसा है तो तुरंत मौके पर कोरोना टीम भेज कर सभी मजदूरों का परीक्षण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.