ETV Bharat / city

फैक्ट्री के चौकीदार की आधी रात को हत्या, शरीर पर मिले कई घाव, CCTV तक तोड़ गए बदमाश - चौकीदार की हत्या ग्वालियर

ग्वालियर (gwalior news) के गिरवाई थाना क्षेत्र में स्थित एक सबमर्सिबल पंप की फैक्ट्री में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया (watchman murder). मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

submersible pump factory watchman murder
फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:27 PM IST

ग्वालियर (gwalior news)। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र में स्थित एक सबमर्सिबल पंप की फैक्ट्री में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया (watchman murder). घटना आधीरात के बाद की बताई गई है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश कर रही है. कमरे का जिस तरह से सामान बिखरा हुआ मिला है उससे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पूरी स्थिति मामले की जांच के बाद साफ हो पाएगी.

CCTV कैमरे की डीवीआर तक ले गए बदमाश
खास बात यह है कि फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. लेकिन शहर का बाहरी इलाका होने के कारण अज्ञात बदमाश सीसीटीवी कैमरे तोड़कर उसकी डीवीआर तक ले गए. इसलिए अब दूसरे संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश की जा रही है. मृतक मानिक चंद जैन मूलतः भिंड के रहने वाले थे और वह समर्सिबल पंप की फैक्ट्री में बतौर चौकीदार तैनात थे. पूरी फैक्ट्री चारों ओर से कवर्ड है. फैक्ट्री के भीतर ही चौकीदार का कमरा बना हुआ है वहीं कमरे में उनकी हत्या की गई है.

हैरान करने वाली घटना: स्कूल बस छूटी तो रोते हुए घर पहुंचा 9वीं का छात्र, यूनिफॉर्म में ही लगा ली फांसी

पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में पुलिस ने बताया कि गिरवाई क्षेत्र में समर्सिबल पंप बनाने की एक फैक्ट्री है, जो चारों तरफ से बाउंड्री से कवर है. उसके चौकीदार मानिक जैन की किसी ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी चोरी या लूट के इरादे से आया होगा, लेकिन ये जांच का विषय है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर (gwalior news)। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र में स्थित एक सबमर्सिबल पंप की फैक्ट्री में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया (watchman murder). घटना आधीरात के बाद की बताई गई है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश कर रही है. कमरे का जिस तरह से सामान बिखरा हुआ मिला है उससे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पूरी स्थिति मामले की जांच के बाद साफ हो पाएगी.

CCTV कैमरे की डीवीआर तक ले गए बदमाश
खास बात यह है कि फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. लेकिन शहर का बाहरी इलाका होने के कारण अज्ञात बदमाश सीसीटीवी कैमरे तोड़कर उसकी डीवीआर तक ले गए. इसलिए अब दूसरे संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश की जा रही है. मृतक मानिक चंद जैन मूलतः भिंड के रहने वाले थे और वह समर्सिबल पंप की फैक्ट्री में बतौर चौकीदार तैनात थे. पूरी फैक्ट्री चारों ओर से कवर्ड है. फैक्ट्री के भीतर ही चौकीदार का कमरा बना हुआ है वहीं कमरे में उनकी हत्या की गई है.

हैरान करने वाली घटना: स्कूल बस छूटी तो रोते हुए घर पहुंचा 9वीं का छात्र, यूनिफॉर्म में ही लगा ली फांसी

पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में पुलिस ने बताया कि गिरवाई क्षेत्र में समर्सिबल पंप बनाने की एक फैक्ट्री है, जो चारों तरफ से बाउंड्री से कवर है. उसके चौकीदार मानिक जैन की किसी ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी चोरी या लूट के इरादे से आया होगा, लेकिन ये जांच का विषय है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.