ग्वालियर। छात्रों के बीच चल रही पुरानी रंजिश के मामले में साइंस कॉलेज के (gwalior science college video viral)बाहर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली चलने का जानकारी भी (firing assault between student in gwalior) सामने आई है. हमले में एक छात्र को चोट भी आई है. कॉलेज में हंगामे की खबर लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची ,लेकिन तब तक छात्र वहां से जा चुके थे. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. झांसी रोड थाना पुलिस के मुताबिक छात्रों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पथराव और कट्टे से फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में हमलावर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.
यह है मामला
ग्वालियर में पुरानी रंजिश को लेकर एमएलबी कॉलेज के कुछ छात्रों ने साइंस कॉलेज के छात्र की पिटाई कर दी. इस दौरान छात्र को चोट भी आई. साइंस कॉलेज के छात्र भी जब मौके पर जमा होने लगे तो हमलावर छात्र फायरिंग कर वहां से भाग निकले. विवाद साइंस कॉलेज के गेट पर हुआ है. पुलिस के मुताबिक साइंस कॉलेज के बीएससी थर्ड ईयर के छात्रा शिवजी परमार का एमएलबी कॉलेज के छात्र शिवाजी तोमर से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. जिसकी शिवाजी तोमर रंजिश रखा हुआ था. मंगलवार को साइंस कॉलेज कैंपस में बने हनुमान मंदिर पर सुदंरकांड का पाठ चल रहा था, इसी दौरान शिवजी तोमर को शिवाजी और शिवजी के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए कॉलेज के गेट पर बुलाया जहां शिवाजी और उसके दोस्त पहले से मौजूद थे. शिवजी के वहां आते ही शिवाजी और उसके दोस्तों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जब शिवजी के समर्थन में साइंस कॉलेज के छात्र वहां पहुंचे तो हमलावर फायरिंग करते हुए वहां से भाग गए.
वीडियो के जरिए गोली चलाने वाले की पहचान में जुटी पुलिस
हालांकि पहले पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. झांसी राेड थाना पुलिस अब झगड़ा करने वालों की वीडियो से पहचान करने में जुट गई है.