ETV Bharat / city

गुना: गौ रक्षा के नाम पर असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पाद, पुलिस ने की लाठीचार्ज

ग्वालियर शहर के प्राणी उधान में सैलानियों को चिंपांजी भी देखने का मौका मिलेगा. जल्दी ही सिंगापुर से चिंपांजी का एक जोड़ा ग्वालियर आने वाला है दिल्ली स्थित सेंट्रल जू अथॉरिटी और सिंगापुर के बीच चिंपांजी का जोड़ा के लिए डील हो चुकी है.

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 7:24 PM IST

ग्वालियर चिड़ियाघर

ग्वालियर। शहर के प्राणी उद्यान में सैलानियों को चिंपांजी भी देखने का मौका मिलेगा. जल्दी ही सिंगापुर से चिंपांजी का एक जोड़ा ग्वालियर आने वाला है. दिल्ली स्थित सेंट्रल जू अथॉरिटी और सिंगापुर के बीच चिंपांजी का जोड़ा के लिए डील हो चुकी है चिंपांजी के बदले में ग्वालियर से टाइगर सिंगापुर भेजे जायेंगे. स्पेशल फ्लाइट के जरिए चिंपांजी का जोड़ा ग्वालियर पहुंचेगा.चिंपांजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने कवायद शुरू की है. यही वजह है कि सिंगापुर से चिंपांजी का जोड़ा ग्वालियर पहुंचेगा.

ग्वालियर चिड़ियाघर
undefined


इसलिए खास होता है चिंपांजी
दुनिया के 14 देशों में चिंपांजी पाए जाते हैं. दुनियाभर में अब तो लाख चिंपांजी मौजूद है. चिंपांजी धरती के सबसे बुद्धिमान जानवरों में से गिना जाता है. चिंपांजी की औसत आयु 40 से 60 वर्ष तक की होती है. चिंपांजी मनुष्य से 7 गुना ज्यादा ताकतवर होते हैं. चिंपांजी का 96% डीएनए इंसानों से मिलता है इंसान की तरह चिंपांजी के हाथ में भी 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है. चिंपांजी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की चीजें खाते हैं. चिंपांजी के मुंह में भी इंसानों की तरह 32 दांत होते हैं.

ग्वालियर। शहर के प्राणी उद्यान में सैलानियों को चिंपांजी भी देखने का मौका मिलेगा. जल्दी ही सिंगापुर से चिंपांजी का एक जोड़ा ग्वालियर आने वाला है. दिल्ली स्थित सेंट्रल जू अथॉरिटी और सिंगापुर के बीच चिंपांजी का जोड़ा के लिए डील हो चुकी है चिंपांजी के बदले में ग्वालियर से टाइगर सिंगापुर भेजे जायेंगे. स्पेशल फ्लाइट के जरिए चिंपांजी का जोड़ा ग्वालियर पहुंचेगा.चिंपांजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने कवायद शुरू की है. यही वजह है कि सिंगापुर से चिंपांजी का जोड़ा ग्वालियर पहुंचेगा.

ग्वालियर चिड़ियाघर
undefined


इसलिए खास होता है चिंपांजी
दुनिया के 14 देशों में चिंपांजी पाए जाते हैं. दुनियाभर में अब तो लाख चिंपांजी मौजूद है. चिंपांजी धरती के सबसे बुद्धिमान जानवरों में से गिना जाता है. चिंपांजी की औसत आयु 40 से 60 वर्ष तक की होती है. चिंपांजी मनुष्य से 7 गुना ज्यादा ताकतवर होते हैं. चिंपांजी का 96% डीएनए इंसानों से मिलता है इंसान की तरह चिंपांजी के हाथ में भी 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है. चिंपांजी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की चीजें खाते हैं. चिंपांजी के मुंह में भी इंसानों की तरह 32 दांत होते हैं.

Intro:ग्वालियर- ग्वालियर शहर के प्राणी उधान में सैलानियों को चिंपांजी भी देखने का मौका मिलेगा । जल्दी ही सिंगापुर से चिंपांजी का एक जोड़ा ग्वालियर आने वाला है दिल्ली स्थित सेंट्रल जू अथॉरिटी और सिंगापुर के बीच चिंपांजी का जोड़ा के लिए डील हो चुकी है चिंपांजी के बदले में ग्वालियर से टाइगर सिंगापुर भेजे जायेंगे । स्पेशल फ्लाइट के जरिए चिंपांजी का जोड़ा ग्वालियर पहुंचेगा । गौरतलब है कि करीब 114 साल पुराने चिड़िया घर मैं 27 साल पुरानी चिंपांजी का जोड़ा मौजूद था वही अब चिंपांजी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने कवायद शुरू की है । यही वजह है कि सिंगापुर से चिंपांजी का जोड़ा ग्वालियर पहुंचेगा ।


Body:आइए जानते हैं क्यों खास होता है चिंपांजी -
दुनिया के 14 देशों में चिंपांजी पाए जाते हैं दुनियाभर में अब तो लाख चिंपांजी मौजूद है। चिंपांजी धरती के सबसे बुद्धिमान जानवरों में से गिना जाता है। चिंपांजी की औसत आयु 40 से 60 वर्ष तक की होती है। चिंपांजी मनुष्य से 7 गुना ज्यादा ताकतवर होते हैं । चिंपांजी का 96% डीएनए इंसानों से मिलता है इंसान की तरह चिंपांजी के हाथ में भी 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है । चिंपांजी सरकारी है या शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की चीजें खाते हैं चिंपांजी के मुंह में भी इंसानों की तरह 32 दांत होते हैं


Conclusion:बाईट- डॉ अशोक जेसवानी , चिड़ियाघर

नोट- स्टोरी में चंपाजी के विसुअल यूट्यूब से यूज सकते है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.