ग्वालियर। ग्वालियर में एक सब इंस्पेक्टर अतर सिंह के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है(sub inspector assaulted in gwalior). इस मामले को लेकर उनका विभाग भी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है. इसको लेकर सब इंस्पेक्टर ने अपना दुख सोशल मीडिया पर बयां किया है. पीड़ित पुलिसवाले ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है(gwalior sub inspector video viral). इसमें वे पुलिस को खरी खोटी सुना रहे हैं. इस वीडियो में एसआई ने थाने के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है.
पीड़ित पुलिस के पीड़ा का वीडियो: वीडियो में अतर सिंह नाम का ये पुलिसवाला कह रहा है कि 'आज के बाद थाने के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई घटना घटेगी, मैं बिल्कुल भी नहीं जाऊंगा, क्योंकि मेरे साथ घटना घटी, तो थाने का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा. मैं चिल्ला चिल्लाकर परेशान हो गया, इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा. ये बहुत बड़ी दुर्दशा है. ये पुलिस की विडंबना है. पुलिस इसी तरह पिटेगी, अगर पुलिस इसी तरह हरकत करेगी, दूसरे का मजाक उड़ाएगी, इसी तरह पिटेगी.'
यह है पूरा मामला: ग्वालियर के मुरार थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह गुरुवार दोपहर कार से किसी मामले की जांच करने जा रहे थे. इस दौरान मुरार के 7 नंबर चौराहे पर ओम हरि अस्पताल के सामने एक युवक की कार के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम लगा था. जाम में फंसे सब इंस्पेक्टर ने कार से उतर कर युवक को गाड़ी साइड में लगाने को कहा. ये बात युवक को चूभ गई, और उसने गाड़ी से उतरकर एसआई से गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. (Gwalior si alleges non cooperation of department)
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल: इस मामले में युवक का साथ देने निजी अस्पताल का संचालक डॉ. प्रदुमन गुप्ता भी आ गया. उसने एसआई अतर सिंह को पकड़ लिया, जिसके बाद बदमाश युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस मामले को लेकर एसआई ने थाने में फोन भी किया, लेकिन उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं आया. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद एसआई ने लिखित शिकायत की है. सब इंस्पेक्टर का कहना है कि जब तक विभाग के लोग एक दूसरे की मदद के बारे में नहीं सोचेंगे तब तक उनके साथ अभद्रता का ऐसा ही सलूक होता रहेगा. सब इंस्पेक्टर द्वारा अपने पुलिस साथियों पर आरोप लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (young boy beat sub inspector in Gwalior)