ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर में दर्जनों स्पा सेंटर खुलेआम सेक्स रैकेट चला रहे हैं. ऐसे ही एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने यहां छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर में कस्टमर की डिमांड पर दिल्ली से कॉलगर्ल बुलाई जाती थीं. इनका चार्ज 2 से 5 हजार रुपए तक होता था. पुलिस ने इन दो लड़कियों के साथ स्पा सेंटर की संचालक और उसके पति के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है. (Gwalior sex racket)
आपत्तिजनक सामान मिला: पुलिस को लगातार खबर मिल रही थी कि शहर के स्पा सेंटर पर स्पा की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है. मुखबिर ने बताया कि सिटी सेंटर के वसुंधरा टॉवर में "9 स्ट्रीट स्पा" में जिस्म फरोशी का धंधा चलता है. क्राइम ब्रांच ने स्पा सेंटर पर दबिश दी. मौके पर 2 युवतियां मिलीं, जिनके पास से जिस्मफरोशी से सबंधित आपत्तिजनक सामान मिला. पूछताछ में एक युवती दिल्ली और दूसरी युवती ग्वालियर की निकली. विश्वविद्यालय पुलिस ने स्पा संचालिका, उसके पति सहित तीन पर " देह व्यापार निवारण अधिनियम" के तहत केस दर्ज कर लिया है.
डिमांड पर प्रोवाइड होती थी कॉलगर्ल: यह भी खुलासा हुआ कि कस्टमर की डिमांड पर यहां कॉलगर्ल प्रोवाइड कराई जाती थीं. पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों का पता लगा रही है. जांच के दौरान सामने आया कि स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. क्राइम ब्रांच एडिशनल SP राजेश दंडोतिया ने बताया कि स्पा सेंटर चलाने वाले के पास कॉलगर्ल्स की लिस्ट और उनके मोबाइल नंबर मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है. जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी. (Sex Racket Gwalior)