ग्वालियर। रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध (Russia Ukraine Crisis) के बीच ग्वालियर की रहने वाली आफरीन खान आखिरी फ्लाइट से वापस लौटी हैं. बेटी को सही सलामत देखकर घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आफरीन भी परिजनों से मिलकर भावुक हो गईं. हालांकि छात्रा के चेहरे पर वहां के हालातों का डर स्पष्ट दिखाई दे रहा था. वहीं उसने यूक्रेन में फंसे अपने दोस्तों को लेकर चिंता भी जताई. (Student Return from Ukraine)
आखिरी फ्लाइट से पहुंची आफरीन
आफरीन खान ने बताया कि मंगलवार शाम को ही उसका यूक्रेन से दिल्ली के लिए टिकट बुक हुआ था. वह बुधवार शाम को कीव एयरपोर्ट से उस फ्लाइट से सुबह दिल्ली पहुंची जो भारत आने वाली यूक्रेन से आखिरी फ्लाइट थी. गुरुवार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेने एयर इंडिया का जो विमान जा रहा था उसे बीच में ही युद्ध शुरू होने के कारण वापस लौटना पड़ा.
इस साल पूरी होना थी पढ़ाई
ग्वालियर के घोसीपुरा शिंदे की छावनी की रहने वाली आफरीन खान ने यूक्रेन की सुनी यूनिवर्सिटी में 2016 में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. इस साल उनकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी. वह पढ़ाई पूरी कर पाती इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया, जिसने उनकी चिंता बढ़ा दी. आफरीन के मुताबिक कुछ लोग वहां युद्ध जैसी बातों को काल्पनिक और अफवाह बता रहे थे, तो कुछ लोग इसे गंभीर मामला मान रहे थे.
तनाव में थे आफरीन के पिता
आफरीन के पिता ग्वालियर में निजी प्रैक्टिशनर हैं. युक्रेन के हालातों को देखते हुए वह पिछले कुछ दिनों से भारी तनाव में थे. उन्होंने मंगलवार को ही अपनी बेटी का वापसी टिकट कराया था. जबकि उनकी बेटी आफरीन का कहना था कि ऑफलाइन परीक्षा होने पर उसका फिलहाल स्वदेश लौटना मुश्किल है. ऑनलाइन परीक्षा होने की स्थिति में वह एक बार स्वदेश लौट सकती है. लेकिन उसके परिजन नहीं चाहते थे कि वह ऐसे तनाव के माहौल में वहां रहे. इसलिए उसे वापस बुला लिया.
यूक्रेन में फंसे दोस्तों की चिंता
ग्वालियर के दो और छात्र यूक्रेन की सुनी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. वे अभी भी वहां फंसे हुए हैं. अपने दोस्तों को लेकर आफरीन बेहद चिंतित हैं और उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह किसी भी तरह वहां फंसे छात्रों को जल्द से जल्द निकाले और उनकी सुरक्षित घर वापसी कराये, क्योंकि युद्ध कहां जाकर खत्म होगा और क्या हालात बनेंगे कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
(Afreen Khan returned to Gwalior from Ukraine)