ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जैसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली, पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, आनन फानन में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्नूकर सहित पुलिस अधिकारी एसपी ऑफिस पहुंच गए. काफी तलाश करने के बाद भी ऑफिस में कुछ भी नहीं मिला.
मानसिक रूप से बीमार युवक ने फोन कर फैलाई अफवाह
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमता देखा, जब उससे पूछताछ की गई तो पूरे ममाले का खुलासा हुआ, मानसिक रूप से बीमार युवक मे पुलिस को बताया कि उसने ही कंट्रोल रूम में कॉल किया था और ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
आशिक ने किया कुछ ऐसा की प्रेमिका ने बीच सड़क बरसाई चप्पल
पुलिस के मुताबिक अधिकारियों ने जब जांच की, तो पता चला कि यह फेक कॉल है, जांच के दौरान एक युवक आवारा हालत में वहां घूम रहा था, उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह फोन उसी ने किया था, उसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगती हो, इसलिए पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है.