ग्वालियर। जिले में नौ साल की नातिन को आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले जाकर उसका रेप फिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया, बता दें कि आरोपी पर इस जघन्य अपराध के बाद 25 हजार का इनाम था. पुलिस उसे तलाशने के लिए पंजाब, हरियाणा में डेरा भी डाले थी, लेकिन आरोपी को नहीं ढूंढ पाई थी. (Rape And Murder Gwalior)
ऐसे पकड़ाया आरोपी: दरअसल मंगलवार-बुधवार रात को आरोपी चुपचाप घर पर वापस आया था, उसकी मौजूदगी का पता चलते ही सिविल ड्रेस में पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आरोपी और पुलिस से झूमा-झटकी भी हुई, लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि आरोपी घर पर ही है तो लोगों ने उसे घेर लिया. इससे पहले आरोपी धर्मकांटा पर लोगों की नजर आया था.
पहले रेप फिर पत्थर से कुचला: आरोपी ने 26 जून को नौ साल नातिन को घर के बाहर से आइसक्रीम खिलाने के लिए ले गया था, जहां उसने रेलवे पटरियों के पास जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया और बाद में वहीं पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसे पुलिस तलाश रही थी.