ग्वालियर। देश भर में चौथे लॉकडाउन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, आशा है अगला लॉकडाउन पहले से और भी अधिक रियायत वाला होगा. चौथे लॉकडाउन को लेकर ग्वालियर में भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसे लेकर जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे अगले चरण के संभावित लॉकडाउन की तैयारियों पर चर्चा की गई.
अगले चरण में छूट और बंदिशों को लेकर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से सलाह मांगी है, जिससे स्थिती को संभाले रखा जा सके, साथ ही बैठक में बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भी चर्चा हुई. बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, विधायक प्रवीण पाठक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुए. सभी ने सरकार से बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जल्द से जल्द लोगों को राहत देने की मांग की है.
दरअसल बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि, लॉकडाउन का चौथा चरण भी आएगा. जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. लेकिन यह चौथा चरण लोगों को रियायत देने वाला होगा. जिसमें बाजार और दुकाने सीमित अवधि के लिए खोली जाएंगी. वहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिग सेनेटाइजिंग और मास्क की शर्तों को पूरा करना होगा. हलांकी बैठक में प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि, वे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस पर उचित कदम उठाएंगे.