ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4.O की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक - Gwalior news

चौथे लॉकडाउन को लेकर ग्वालियर में भी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसे लेकर जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया, इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

Preparation of Lockdown 4.O in Gwalior
लॉकडाउन 4.O की तैयारियां शुरू
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:30 PM IST

ग्वालियर। देश भर में चौथे लॉकडाउन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, आशा है अगला लॉकडाउन पहले से और भी अधिक रियायत वाला होगा. चौथे लॉकडाउन को लेकर ग्वालियर में भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसे लेकर जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे अगले चरण के संभावित लॉकडाउन की तैयारियों पर चर्चा की गई.

अगले चरण में छूट और बंदिशों को लेकर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से सलाह मांगी है, जिससे स्थिती को संभाले रखा जा सके, साथ ही बैठक में बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भी चर्चा हुई. बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, विधायक प्रवीण पाठक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुए. सभी ने सरकार से बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जल्द से जल्द लोगों को राहत देने की मांग की है.

दरअसल बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि, लॉकडाउन का चौथा चरण भी आएगा. जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. लेकिन यह चौथा चरण लोगों को रियायत देने वाला होगा. जिसमें बाजार और दुकाने सीमित अवधि के लिए खोली जाएंगी. वहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिग सेनेटाइजिंग और मास्क की शर्तों को पूरा करना होगा. हलांकी बैठक में प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि, वे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस पर उचित कदम उठाएंगे.

ग्वालियर। देश भर में चौथे लॉकडाउन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, आशा है अगला लॉकडाउन पहले से और भी अधिक रियायत वाला होगा. चौथे लॉकडाउन को लेकर ग्वालियर में भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसे लेकर जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे अगले चरण के संभावित लॉकडाउन की तैयारियों पर चर्चा की गई.

अगले चरण में छूट और बंदिशों को लेकर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से सलाह मांगी है, जिससे स्थिती को संभाले रखा जा सके, साथ ही बैठक में बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भी चर्चा हुई. बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, विधायक प्रवीण पाठक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुए. सभी ने सरकार से बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जल्द से जल्द लोगों को राहत देने की मांग की है.

दरअसल बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि, लॉकडाउन का चौथा चरण भी आएगा. जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. लेकिन यह चौथा चरण लोगों को रियायत देने वाला होगा. जिसमें बाजार और दुकाने सीमित अवधि के लिए खोली जाएंगी. वहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिग सेनेटाइजिंग और मास्क की शर्तों को पूरा करना होगा. हलांकी बैठक में प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि, वे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस पर उचित कदम उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.