ETV Bharat / city

सचिन पायलट पर सियासत: बीजेपी बोली- चंबल आकर बताना कांग्रेस ने क्यों छीना डिप्टी सीएम का पद - ग्वालियर आएंगे सचिन पायलट

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रचार करने ग्वालियर-चंबल के दौरे पर पहुंचेंगे. लेकिन उनके दौरे से पहले ही ग्वालियर में सियासत शुरु हो गयी है. गुर्जर समाज ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पक्ष में कुछ पोस्टर लगाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

sachin pilot
ग्वालियर-चंबल जोन
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 5:13 PM IST

ग्वालियर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे. लेकिन उनके आने से पहले ही सियासत शुरु हो गयी है. गुर्जर समाज ने सचिन पायलट के सम्मान से जोड़कर कुछ पोस्टर लगाए हैं. जिन पर गुर्जर समाज ने कांग्रेस पर सचिन पायलट के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि सचिन पायलट चंबल में आकर यह जरुर बताएंगे कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा क्यों किया.

सचिन पायलट पर सियासत

बीजेपी ने कसा पायलट पर तंज

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि जिस समाज के नेता का कांग्रेस ने घोर अपमान किया, उनको बिका हुआ माल कहा है तो अब कांग्रेस पार्टी उनका कमाल क्यों देखना चाहती है. सचिन पायलट एक स्वाभिमानी नेता है. वे ग्वालियर चंबल अंचल में आकर यह जरूर बताएंगे कि उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उप मुख्यमंत्री के पद से क्यों हटाया. अगर सचिन पायलट पर गुर्जर समाज ने पोस्टर लगाए हैं तो वह अपने नेता के स्वाभिमान को बचाने के लिए लगाए गए हैं. क्योंकि राजस्थान में गुर्जर समाज के नेता सचिन पायलट के साथ कांग्रेस ने बहुत बदतमीजी की थी.

कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी के तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि अगर बीजेपी सचिन पायलट के आने से इतनी परेशान हैं तो जब वे ग्वालियर चंबल अंचल में प्रचार प्रसार की कमान अपने हाथ में लेंगे तो बीजेपी का क्या हाल होगा. यह भी बीजेपी को पता है. जब अंचल में खुद्दार सचिन पायलट आएंगे तो वह गद्दारों को घर बैठा देंगे. सचिन पायलट के प्रचार से बीजेपी अभी से डर रही है.

बता दे कि सचिन पायलट ने ग्वालियर-चंबल में प्रचार करने पर सहमति जता दी है. लेकिन ग्वालियर शहर में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा द्वारा सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए हैं. जिस पर कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा गया है. पोस्टरों में लिखा है एक कांग्रेस कितना अपमान और धोखेबाजी करेगी सचिन पायलट के साथ. इन पोस्टरों पर ही अब बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गयी है.

ग्वालियर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे. लेकिन उनके आने से पहले ही सियासत शुरु हो गयी है. गुर्जर समाज ने सचिन पायलट के सम्मान से जोड़कर कुछ पोस्टर लगाए हैं. जिन पर गुर्जर समाज ने कांग्रेस पर सचिन पायलट के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि सचिन पायलट चंबल में आकर यह जरुर बताएंगे कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा क्यों किया.

सचिन पायलट पर सियासत

बीजेपी ने कसा पायलट पर तंज

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि जिस समाज के नेता का कांग्रेस ने घोर अपमान किया, उनको बिका हुआ माल कहा है तो अब कांग्रेस पार्टी उनका कमाल क्यों देखना चाहती है. सचिन पायलट एक स्वाभिमानी नेता है. वे ग्वालियर चंबल अंचल में आकर यह जरूर बताएंगे कि उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उप मुख्यमंत्री के पद से क्यों हटाया. अगर सचिन पायलट पर गुर्जर समाज ने पोस्टर लगाए हैं तो वह अपने नेता के स्वाभिमान को बचाने के लिए लगाए गए हैं. क्योंकि राजस्थान में गुर्जर समाज के नेता सचिन पायलट के साथ कांग्रेस ने बहुत बदतमीजी की थी.

कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी के तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि अगर बीजेपी सचिन पायलट के आने से इतनी परेशान हैं तो जब वे ग्वालियर चंबल अंचल में प्रचार प्रसार की कमान अपने हाथ में लेंगे तो बीजेपी का क्या हाल होगा. यह भी बीजेपी को पता है. जब अंचल में खुद्दार सचिन पायलट आएंगे तो वह गद्दारों को घर बैठा देंगे. सचिन पायलट के प्रचार से बीजेपी अभी से डर रही है.

बता दे कि सचिन पायलट ने ग्वालियर-चंबल में प्रचार करने पर सहमति जता दी है. लेकिन ग्वालियर शहर में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा द्वारा सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए हैं. जिस पर कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा गया है. पोस्टरों में लिखा है एक कांग्रेस कितना अपमान और धोखेबाजी करेगी सचिन पायलट के साथ. इन पोस्टरों पर ही अब बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गयी है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.