ग्वालियर। बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के खिलाफ कांग्रेसियों के कथित प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तारी जारी है. शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर से करीब एक दर्जन बसों में 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. कथित प्रदर्शन की भूमिका बना रहे ऋषभ भदोरिया, योगेंद्र सिंह, आर्यन शर्मा और सचिन द्विवेदी को भी पुलिस ने रात से सुबह तक उनके-अपने घरों से उठा लिया है.
बीजेपी के मेगा आयोजन को लेकर कांग्रेस सकते में है. कांग्रेस का कहना है कि जब उन्हें शांतिपूर्वक प्रदर्शन के लिए कोरोना का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी जा रही है तो बीजेपी को तीन दिवसीय कार्यक्रम की अनुमति या छूट क्यों दी गई. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार से ही विरोध की रणनीति बना रहे थे, इस दौरान एनएसयूआई नेता आर्यन शर्मा और सचिन द्विवेदी को सुबह उनके घर से पुलिस उठा ले गई, जबकि योगेंद्र सिंह नोनेरा और कांग्रेस से जुड़े ऋषभ भदोरिया को पुलिस देर रात उनके घर से ले गई. संभावना व्यक्त की जा रही थी कि ये लोग एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान सीएम और सिंधिया को काले झंडे दिखा सकते हैं या इससे भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं.
पुलिस के मुताबिक करीब 700 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इधर कांग्रेस ने जिला प्रशासन को शिवराज सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है और पुलिस की कार्रवाई को दंडात्मक बताया है. फिलहाल युवा कांग्रेस के कुछ नेताओं को अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है. वहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कारागार भेजा गया है.