ग्वालियर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में आज 8 अफ्रीकन चीतों को छोड़ा जाएगा, दरअसल आज 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने जन्मदिवस पर इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं, जहां से वे चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. Kuno National Park, PM Modi MP Visit
-
PM @narendramodi emplanes for Madhya Pradesh, where two major programmes will be held. In a historic occasion, Cheetahs will be released at the Kuno National Park. PM Modi will also attend a programme of Self Help Groups in Sheopur. https://t.co/1RUQjlCQRO pic.twitter.com/ocnMHyEumz
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM @narendramodi emplanes for Madhya Pradesh, where two major programmes will be held. In a historic occasion, Cheetahs will be released at the Kuno National Park. PM Modi will also attend a programme of Self Help Groups in Sheopur. https://t.co/1RUQjlCQRO pic.twitter.com/ocnMHyEumz
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2022PM @narendramodi emplanes for Madhya Pradesh, where two major programmes will be held. In a historic occasion, Cheetahs will be released at the Kuno National Park. PM Modi will also attend a programme of Self Help Groups in Sheopur. https://t.co/1RUQjlCQRO pic.twitter.com/ocnMHyEumz
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2022
यह प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- पीएम का सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन हुआ.
- ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से पीएम कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए.
- अब पार्क में मोदी चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे.
- इसके बाद यही से वे हेलीकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे.
- कराहल पहुंचकर 1:00 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे.
- 1:15 तक कराहल से हेलीकॉप्टर से ग्वालियर रवाना.
- 2:15 ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 2:20 बजे दोपहर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बता दें पीएम के स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में कार्यक्रम होने के चलते सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे. PM Narendra Modi to release cheetahs in MP