ग्वालियर। फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन से हर कोई दुखी है. पूर्व दस्यु पान सिंह तोमर के भतीजे बलवंत सिंह तोमर ने भी इरफान के निधन पर गहरा दुख जताया. इरफान ने पान सिंह तोमर का किरदार परदे पर उतारा था. जो आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. बलवंत सिंह तोमर ने कहा कि हमने एक बहुत अच्छा इंसान खो दिया.
बलवंत सिंह तोमर ने कहा कि इरफान खान हर किरदार को बहुत गहराई से अदा करते थे. पान सिंह तोमर की शूटिंग के समय तीन महीने लगातार वो इरफान के साथ रहे थे. पान सिंह के रोल में इरफान ने जान डाल दी थी, ऐसे कलाकार के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ. उन्होंने बताया की कई बार इरफान उनके साथ एक थाली में खाना खाते थे. राजस्थान के बीहड़ में शूटिंग के दौरान असली डकैत लूट करने पहुंचे गए थे, तब भी इरफान नहीं डरे.
इरफान खान की पुरानी यादों को ताजा करते हुए बलवंत सिंह तोमर ने कहा कि वो मुझसे कहते थे कि तोमर साहब आप बागी हो डकैत तो पार्लियामेंट में मिलते हैं. साथियों ने कहा कि इरफान खान को सिगरेट पीने की आदत थी, कई बार मैंने उनको टोका भी. लेकिन उनकी आदत नहीं छूटी.
बता दें कि सन 1981 में पान सिंह तोमर की गैंग का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. जिसमें अकेले उनके भतीजे बलवंत ही बच सके थे. 38 साल पहले 30 नवंबर 1982 को बलवंत ने आत्म समर्पण कर दिया था. 1993 में जेल से बाहर आने के बाद से बलवंत अब सामाजिक जीवन बिता रहे हैं. इस बीच शूटिंग से लेकर इरफान के निधन की याद से मानों उन्हें उनके चाचा पान सिंह तोमर के निधन के समान क्षति पहुंची है.