ETV Bharat / city

Omicron First case in Gwalior: चंडीगढ़ से लौटे DRDE के वैज्ञानिक में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि, 24 घंटे में 502 नये कोरोना संक्रमित - Omicron virus found in DRDE scientist

चंडीगढ़ से ग्वालियर लौटे डीआरडीई के वैज्ञानिक काेराेना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना जांच में ओमिक्राेन की पुष्टि हुई है. डीआरडीई के डायरेक्टर इसी को लेकर जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर संक्रमित मरीजों के सैंपल की मांग की है. जिससे जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की जा सके. (Omicron virus found in DRDE scientist )

Gwalior Omicron first case
ग्वालियर में ओमीक्रोन का पहला मामला
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 12:22 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी बीच जिले में ओमीक्रोन ने भी दस्तक दे दी है. ग्वालियर में ओमीक्रोन का पहला मरीज मिला है. इसकी पुष्टि DRDE की वायरोलॉजिकल लैब में कोरोना सेम्पल की जीनोम सिक्वेसिंग जांच में हुई है. चंडीगढ़ से एक सप्ताह पहले ग्वालियर लाैटे डीआरडी के वैज्ञानिक काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. इस व्यक्ति को सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण थे. कोरोना जांच करवाने के बाद पता चला की उन्हें कोरोना हुआ है.

Gwalior Omicron first case
ग्वालियर में ओमीक्रोन का पहला मामला

इसके बाद उनके सैंपल को डीआरडीए में जीनोम सिक्वेसिंग की गई, तो उसमें ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुख्य और जिला चिकित्सका अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि, मरीज वैज्ञानिक का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. वैज्ञानिक मरीज की हालत नार्मल है.

अब ग्वालियर की DRDE में होगी जीनोम सिक्वेसिंग की जांच
अब कोरोना के ओमीक्रोन वैरियंट की जीनोम सिक्वेसिंग की जांच रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (DRDE) की प्रयोगशाला में की जाएगी. डीआरडीई लैब में जांच होने से ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिल जाएगी. वहीं शहर में कौन सा वायरस फैल रहा है, इसका पता लगाने के लिए डीआरडीई के डायरेक्टर ने जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर संक्रमित मरीजों के सैंपल की मांग की है, जिससे जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की जा सके.

जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.समीर गुप्ता का कहना है : " भोपाल से अनुमति मिलने पर ही डीआरडीई को सैंपल उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि सैंपल मिले तो वह एक सप्ताह में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा देंगे". हालांकि, दिसंबर के महीने में मिले 16 मरीजों के सैंपल दिल्ली लैब में जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे और अब लगभग एक महीने से ऊपर हो गया है, लेकिन इनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. यही वजह है कि डीआरडीई के डायरेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखा है.
MP Corona Update: अब तक प्रदेश में कोरोना से गई 12 लोगों की जान, सागर में दूसरी मौत, इंदौर में मिले सबसे ज्यादा 1169 नये संक्रमित

ग्वालियर में मिले 502 नए मरीज
ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यही वजह है कि रोज संक्रमित मरीजों की संख्या 4 गुनी बढ़ रही है. जीआरएमसी की जांच रिपोर्ट में पिछले 24 घटों में कोरोना के 502 नए मरीज मिले हैं, जिसमें एयरपोर्ट डॉयरेक्टर और उनके सहित तीन थानों के प्रभारी और पांच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल है. इसके साथ ही जिले में स्मार्ट सिटी विभाग में 21 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे दहशत फैल गई है. इस समय ग्वालियर जिले में हर घंटे में कोरोना के 23 मरीज सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन काफी हैरान है.

(Omicron virus found in DRDE scientist ) (Omicron first case in Gwalior)

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी बीच जिले में ओमीक्रोन ने भी दस्तक दे दी है. ग्वालियर में ओमीक्रोन का पहला मरीज मिला है. इसकी पुष्टि DRDE की वायरोलॉजिकल लैब में कोरोना सेम्पल की जीनोम सिक्वेसिंग जांच में हुई है. चंडीगढ़ से एक सप्ताह पहले ग्वालियर लाैटे डीआरडी के वैज्ञानिक काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. इस व्यक्ति को सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण थे. कोरोना जांच करवाने के बाद पता चला की उन्हें कोरोना हुआ है.

Gwalior Omicron first case
ग्वालियर में ओमीक्रोन का पहला मामला

इसके बाद उनके सैंपल को डीआरडीए में जीनोम सिक्वेसिंग की गई, तो उसमें ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुख्य और जिला चिकित्सका अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि, मरीज वैज्ञानिक का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. वैज्ञानिक मरीज की हालत नार्मल है.

अब ग्वालियर की DRDE में होगी जीनोम सिक्वेसिंग की जांच
अब कोरोना के ओमीक्रोन वैरियंट की जीनोम सिक्वेसिंग की जांच रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (DRDE) की प्रयोगशाला में की जाएगी. डीआरडीई लैब में जांच होने से ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिल जाएगी. वहीं शहर में कौन सा वायरस फैल रहा है, इसका पता लगाने के लिए डीआरडीई के डायरेक्टर ने जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर संक्रमित मरीजों के सैंपल की मांग की है, जिससे जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की जा सके.

जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.समीर गुप्ता का कहना है : " भोपाल से अनुमति मिलने पर ही डीआरडीई को सैंपल उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि सैंपल मिले तो वह एक सप्ताह में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा देंगे". हालांकि, दिसंबर के महीने में मिले 16 मरीजों के सैंपल दिल्ली लैब में जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे और अब लगभग एक महीने से ऊपर हो गया है, लेकिन इनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. यही वजह है कि डीआरडीई के डायरेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखा है.
MP Corona Update: अब तक प्रदेश में कोरोना से गई 12 लोगों की जान, सागर में दूसरी मौत, इंदौर में मिले सबसे ज्यादा 1169 नये संक्रमित

ग्वालियर में मिले 502 नए मरीज
ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और यही वजह है कि रोज संक्रमित मरीजों की संख्या 4 गुनी बढ़ रही है. जीआरएमसी की जांच रिपोर्ट में पिछले 24 घटों में कोरोना के 502 नए मरीज मिले हैं, जिसमें एयरपोर्ट डॉयरेक्टर और उनके सहित तीन थानों के प्रभारी और पांच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल है. इसके साथ ही जिले में स्मार्ट सिटी विभाग में 21 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे दहशत फैल गई है. इस समय ग्वालियर जिले में हर घंटे में कोरोना के 23 मरीज सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन काफी हैरान है.

(Omicron virus found in DRDE scientist ) (Omicron first case in Gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.