ETV Bharat / city

ग्वालियर में टीशर्ट-जींस पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासन ने दिए निर्देश - सरकारी कार्यालय ग्वालियर

ग्वालियर में प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को शालीन और गरिमामय कपड़े पहनकर ऑफिस आने के निर्देश दिए हैं. जबकि कोई भी 'फैंटेड जींस' और 'टीशर्ट' पहनकर आएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 6:39 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शालीन और गरिमामय कपड़े पहनकर कार्यालय आने की हिदायत दी गई है. जबकि 'फैंटेड जींस' और 'टीशर्ट' पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. संभाग के आयुक्त एमबी ओझा ने एक आदेश जारी कर संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी गरिमापूर्ण, शालीन और औपचारिक कपड़े पहनकर ऑफिस आएं. जो इस आदेश की अवहेलना करेगा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर में टीशर्ट-जींस पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी

संभागायुक्त ने एक अधिकारी के फैंटेड जींस और टीशर्ट पहनने का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बैठक में फैंटेड जीन्स पहनकर आए थे. इससे शासकीय सेवक के पद की गरिमा के विपरीत होकर अमर्यादित आचरण की तरफ इशारा करती है. जो सही नहीं है. इसलिए एमबी ओझा ने संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं की सभी शालीन कपड़े पहनकर आएं.

मंदसौर में भी दिए गए थे इसी तरह के आदेश

20 जुलाई 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मंदसौर जिले के वन अधिकारी द्वारा अशालीन कपड़े पहनकर मीटिंग में शामिल होने पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को शालीन, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शालीन और गरिमामय कपड़े पहनकर कार्यालय आने की हिदायत दी गई है. जबकि 'फैंटेड जींस' और 'टीशर्ट' पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. संभाग के आयुक्त एमबी ओझा ने एक आदेश जारी कर संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी गरिमापूर्ण, शालीन और औपचारिक कपड़े पहनकर ऑफिस आएं. जो इस आदेश की अवहेलना करेगा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर में टीशर्ट-जींस पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी

संभागायुक्त ने एक अधिकारी के फैंटेड जींस और टीशर्ट पहनने का जिक्र करते हुए कहा है कि उनके अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बैठक में फैंटेड जीन्स पहनकर आए थे. इससे शासकीय सेवक के पद की गरिमा के विपरीत होकर अमर्यादित आचरण की तरफ इशारा करती है. जो सही नहीं है. इसलिए एमबी ओझा ने संभाग के सभी संभागीय अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं की सभी शालीन कपड़े पहनकर आएं.

मंदसौर में भी दिए गए थे इसी तरह के आदेश

20 जुलाई 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में मंदसौर जिले के वन अधिकारी द्वारा अशालीन कपड़े पहनकर मीटिंग में शामिल होने पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को शालीन, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे.

Last Updated : Jul 31, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.