ग्वालियर। आज ग्वालियर में चार कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, ये सभी मरीज शहर के रहने वाले हैं. वहीं इन चारों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर से है. यह चारों मरीज अहमदाबाद और दिल्ली से आए हुए थे. ग्वालियर जिले से आज 500 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें से चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्वालियर में इस समय कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है. जिनमें से 8 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. बाकी 22 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें कि ग्वालियर जिले में होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 8 हजार 340 है. वहीं अब तक होम क्वॉरेंटाइन में संदिग्ध मरीजों की संख्या 5 हजार 274 है. आज ग्वालियर शहर में टोटल लॉकडाउन किया गया था और पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर सभी लोगों को घर में रहने की चेतावनी दी है.
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज विभिन्न व्यापारिक पदाधिकारियों से चर्चा की है. साथ ही कैट एसोसिएशन, क्रेशर एसोसिएशन, आबकारी ठेकेदार एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी संघ, सर्राफा व्यापारी संघ, बिल्डर एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं, होलसेल एवं किराना एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, उच्च एवं जिला न्यायालय के अभिभाषक संघ के साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की.
लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने और आम जनों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये शहर के विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक ऑनलाइन एवं होम डिलेवरी को अपनाना होगा. आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये निर्धारित समय के लिये दुकानों को खोला जा रहा है.
साथ ही दूध, सब्जी, किराना की दुकानों के साथ-साथ प्रशासन ने निर्माण कार्यों की भी मंजूरी दी है. इसके साथ ही अन्य वस्तुओं को भी समय-समय पर विक्रय हेतु छूट प्रदान की जा रही है. थोक विक्रेताओं के लिये भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों और देश के कौने-कौने से श्रमिक एवं अन्य लोग आ रहे हैं. हमारा सबसे पहला कार्य लोगों की मेडीकल स्क्रीनिंग कर उन्हें चिन्हित करने का है. प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन, संस्थागत क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाएं की गई हैं. आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये छूट भी दी जा रही है.