ETV Bharat / city

लापरवाही का संक्रमण, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जमीन पर बिखरी दिखाई दी कोरोना टेस्टिंग स्वाब स्टिक - ग्वालियर स्टेशन पर बिखरी टेस्टिंग स्वाव स्टिक

MP में कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इसमें लोग तो लापरवाही कर ही रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग भी पीछे नहीं है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल की गई स्वाब स्टिक जमीन पर बिखरी दिखाई दीं.

Testing swab stick scattered at Gwalior station
ग्वालियर स्टेशन पर बिखरी टेस्टिंग स्वाव स्टिक
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:16 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोविड के मामलों मे तेजी से इजाफा हो रहा है, इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच में लापरवाही बरती जा रही है, स्टेशन पर यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल की गई स्वाब स्टिक जमीन पर यहां वहां बिखरी दिखाई दीं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा का बना हुआ है.

ग्वालियर में संक्रमण को दावत देती लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है, लेकिन विभाग की टीम संक्रमण रोकने की बजाय फैलाने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बैठे लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली स्वाब स्टिक और उसके रैपर जमीन पर पड़े हुए हैं. यह स्टिक यात्रियों की जांच के लिए उपयोग की गई है. इस मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज ऑफ किया जाना चाहिए. सबसे बड़ा खतरा यह है कि इनमें कुछ स्टिक ऐसे यात्रियों की भी है जो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. ऐसे में यह लापरवाही कहीं न कही संक्रमण को बढ़ावा दे रही है.

MP में कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकार सख्त, मास्क नहीं तो नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

सीएमएचओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इस मामले को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने गंभीर बताया और तुरंत कोरोना टेस्ट के दौरान निकल रहे स्टिक के रैपर एवं अन्य कचरे को साफ सफाई और नष्ट करने के निर्देश दिए. उन्होने कहा यह बहुत गंभीर लापरवाही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोविड के मामलों मे तेजी से इजाफा हो रहा है, इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच में लापरवाही बरती जा रही है, स्टेशन पर यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल की गई स्वाब स्टिक जमीन पर यहां वहां बिखरी दिखाई दीं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा का बना हुआ है.

ग्वालियर में संक्रमण को दावत देती लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है, लेकिन विभाग की टीम संक्रमण रोकने की बजाय फैलाने का काम कर रही है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बैठे लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यात्रियों की जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली स्वाब स्टिक और उसके रैपर जमीन पर पड़े हुए हैं. यह स्टिक यात्रियों की जांच के लिए उपयोग की गई है. इस मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज ऑफ किया जाना चाहिए. सबसे बड़ा खतरा यह है कि इनमें कुछ स्टिक ऐसे यात्रियों की भी है जो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. ऐसे में यह लापरवाही कहीं न कही संक्रमण को बढ़ावा दे रही है.

MP में कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकार सख्त, मास्क नहीं तो नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

सीएमएचओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इस मामले को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने गंभीर बताया और तुरंत कोरोना टेस्ट के दौरान निकल रहे स्टिक के रैपर एवं अन्य कचरे को साफ सफाई और नष्ट करने के निर्देश दिए. उन्होने कहा यह बहुत गंभीर लापरवाही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:16 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.