ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी दलों के CAA और NRC के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को गुमराह करने वाली राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि CAA नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं और NRC घुसपैठियों के खिलाफ है. अब अगर कांग्रेस शरणार्थी और घुसपैठियों में अंतर नहीं कर पाती है तो ये उसका मानसिक दिवालियापन है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे देश भर में जनाधार खोती जा रही है, इसलिए अब वह कोई निर्णय ले ही नहीं पा रही है. एनआरसी और सीएए बिल्कुल साफ है, लेकिन कांग्रेस सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है, जिसका खामियाजा उसे आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा.
एनआरसी पर तो अभी किसी प्रकार की कोई चर्चा ही नहीं हो रही है. अगर कांग्रेस इस पर प्रदर्शन कर रही है तो उसे कौन समझाए. नागरिकता रजिस्टर हर दस साल में अपडेट होता है. जिसकी प्रक्रिया को केंद्र सरकार पूरा कर रही है, लेकिन कांग्रेस इस मसले पर भी राजनीति करने में जुटी है. कांग्रेस को इस वक्त कुछ सूझ नहीं रहा है. इसलिए इसी तरह के काम करने में लगी है.