ग्वालियर। बीजेपी में नेतापुत्रों के टिकट मांगने को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जायज करार दिया है. इस बार लोकसभा चुनाव में नेता पुत्रों और परिवार वालों के टिकट मांगने को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि नेता पुत्रों ने टिकट मांगे हैं. पहले भी मांग होती रही है.
केंद्रीय मंत्री तोमर के मुताबिक नेता पुत्र उस इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं लिहाजा काम करने के चलते वह चर्चा में रहते हैं और जब चर्चाओं के आधार पर जो नेता पुत्र जीतने की स्थिति में होता है तो पार्टी उनके नाम पर टिकट वितरण के दौरान विचार करती है. नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी और चुनाव समिति तय करेगी कि वे कहां से चुनाव लडेंगे.
वहीं गुना विधानसभा सीट पर लगातार हार के दर्द पर तोमर ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. गुना लोकसभा क्षेत्र में भले ही सिंधिया जीत जाते हैं लेकिन गुना शिवपुरी विधानसभा में तो वह अक्सर हारते हैं. यह लोकतंत्र है जनता का फैसला है. तोमर का दावा है कि इस बार बीजेपी 29 लोकसभा सीट जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. इस बार लोकसभा चुनाव में छोटी या बड़ी हर सीट पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी.