ग्वालियर। भोपाल में MPIDC की प्रबंधक रानी शर्मा की आत्महत्या के मामले में अब सियासत तेज होने लगी है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. इसमें मौत की जांच निष्पक्ष कराने की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो.
दोषी लोगों पर हो कार्रवाई : पत्र में मांग की गई है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. डॉ. गोविंद सिंह ने लिखा है कि महिलाओं के साथ इस स्तर की प्रताड़ना की जा रही है. प्रदेश में मृतक रानी शर्मा जैसी अन्य महिला कर्मचारी भी हैं, जो अपने अधिकारियों से प्रताड़ित हैं, लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आ पा रही हैं.
Bhopal Suicide Case: भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की खुदकुशी, सामने आया CCTV फुटेज
पांचवीं मंजिल से की थी आत्महत्या : गौरतलब है कि बीते 1 अगस्त को ग्वालियर की रहने वाली MPIDC में प्रबंधक रानी शर्मा ने अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं मृतक रानी शर्मा के परिजनों ने अधिकारियों को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया था. मृतक रानी शर्मा के पिता वेदराम शर्मा ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने इस साजिश के तहद रानी का ट्रांसफर करवाया था और उस समय से वह काफी डिप्रेशन में थी.