ETV Bharat / city

MP Political News: बसपा विधायक संजीव कुशवाह थामा BJP का दामन, पूर्व सांसद ने बोले- मेरी हमेशा से थी यही इच्छा - madhya pradesh news in hindi

भिंड़ से बसपा विधायक संजीव कुशवाह आज मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए, इस बात पर उनके पिता और पूर्व सांसद ने खुशी व्यक्त की है. (MP Political News) (sanjeev kushwaha join bjp)

sanjeev kushwaha may joined bjp
भाजपा में शामिल हुए विधायक संजीव संजू कुशवाह
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 12:55 PM IST

भिंड़। भिंड़ से बीएसपी विधायक संजीव (संजू) कुशवाह आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, इस बात पर उनके पिता और पूर्व सांसद डॉक्टर रामलखन कुशवाह ने खुशी जताई है. इसी के साथ उनके साथ दो और विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. (MP Political News) (sanjeev kushwaha may join bjp)

sanjeev kushwaha may joined bjp
भाजपा में शामिल होंगे विधायक संजीव संजू कुशवाह

नरेंद्र सिंह तोमर को लगेगा झटका: मप्र नगरीय निकाय चुनाव 2022 से पहले संजीव कुशवाह के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ा झटका लगा है. यह बात सार्वजनिक है कि संजू और नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. फिलहाल संजीव कुशवाह के पिता का कहना है कि " मुझे इस बात की खुशी है कि संजू वापस भाजपा में पहुंच गए हैं, मेरी हमेशा से यही इच्छा थी." इसके साथ ही पूर्व सांसद ने खुद बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार किया है.

sanjeev kushwaha may joined bjp
भाजपा में शामिल हुए विधायक संजीव संजू कुशवाह

कौन है संजीव सिंह: संजीव सिंह कुशवाह (संजू) भिण्ड विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक है. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड 55 हजार मतों से जीत हासिल की थी. उनके भाजपा ज्वाइन करने को लेकर सारी बातचीत दिल्ली में ही तय हुई थी, संजू के पिता डॉ राम लखन सिंह भिण्ड लोकसभा सीट से लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं. रिकॉर्ड चार बार लगातार जीत का रिकार्ड बनाया था. (mp bsp breaks mla join bjp)

MP में सियासत तेज, तीन विधायकों ने थामा BJP का दामन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के सामने ग्रहण की सदस्यता

निकाय चुनाव में फायदा लेना चाहती है बीजेपी: संजू कुशवाह के बीजेपी में शामिल कर बीजेपी नेता नगर पालिका और पंचायत चुनाव में इसका लाभ लेने की तैयारी कर चुके हैं. मंगलवार की दोपहर तक उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान वे अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचें जहां वे बीजेपी में शामिल हुए. अब वे भिंड़ जाएंगे, जहां नगर पालिका के लिए हो रही टिकट वितरण संबंधी बैठक में शामिल होंगे. (MP BSP MLA Join BJP) ((mp bsp breaks mla joins bjp))

बरकरार रहेगी विधायकी: संजू कुशवाह के बीजेपी में शामिल होने पर भी उनपर दलबदल कानून लागू नहीं होगा. ऐसा होने से उनकी विधायकी को कोई खतरा भी नहीं होगा और वह बरकरार रहेगी. क्योंकि कानून के मुताबिक 50 फीसदी दलबदल होने पर ऐसे विधायक कानून के दायरे में नहीं आते हैं. मध्य प्रदेश में बीएसपी के दो विधायक हैं, ऐसे में संजीव कुशवाह के बीजेपी में शामिल पर इसे 50 फीसदी दलबदल माना जाएगा. जिसपर दलबदल कानून लागू नहीं होता है. खास बात यह है कि नरेंद्र सिंह तोमर और संजीव कुशवाह दोनों धुरविरोधियों के एक ही पार्टी में रहने पर चंबल की सियासत में क्या समीकरण बनते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. (BJP Breaks MP BSP MLA)

भिंड़। भिंड़ से बीएसपी विधायक संजीव (संजू) कुशवाह आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, इस बात पर उनके पिता और पूर्व सांसद डॉक्टर रामलखन कुशवाह ने खुशी जताई है. इसी के साथ उनके साथ दो और विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. (MP Political News) (sanjeev kushwaha may join bjp)

sanjeev kushwaha may joined bjp
भाजपा में शामिल होंगे विधायक संजीव संजू कुशवाह

नरेंद्र सिंह तोमर को लगेगा झटका: मप्र नगरीय निकाय चुनाव 2022 से पहले संजीव कुशवाह के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ा झटका लगा है. यह बात सार्वजनिक है कि संजू और नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. फिलहाल संजीव कुशवाह के पिता का कहना है कि " मुझे इस बात की खुशी है कि संजू वापस भाजपा में पहुंच गए हैं, मेरी हमेशा से यही इच्छा थी." इसके साथ ही पूर्व सांसद ने खुद बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार किया है.

sanjeev kushwaha may joined bjp
भाजपा में शामिल हुए विधायक संजीव संजू कुशवाह

कौन है संजीव सिंह: संजीव सिंह कुशवाह (संजू) भिण्ड विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक है. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड 55 हजार मतों से जीत हासिल की थी. उनके भाजपा ज्वाइन करने को लेकर सारी बातचीत दिल्ली में ही तय हुई थी, संजू के पिता डॉ राम लखन सिंह भिण्ड लोकसभा सीट से लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं. रिकॉर्ड चार बार लगातार जीत का रिकार्ड बनाया था. (mp bsp breaks mla join bjp)

MP में सियासत तेज, तीन विधायकों ने थामा BJP का दामन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के सामने ग्रहण की सदस्यता

निकाय चुनाव में फायदा लेना चाहती है बीजेपी: संजू कुशवाह के बीजेपी में शामिल कर बीजेपी नेता नगर पालिका और पंचायत चुनाव में इसका लाभ लेने की तैयारी कर चुके हैं. मंगलवार की दोपहर तक उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान वे अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचें जहां वे बीजेपी में शामिल हुए. अब वे भिंड़ जाएंगे, जहां नगर पालिका के लिए हो रही टिकट वितरण संबंधी बैठक में शामिल होंगे. (MP BSP MLA Join BJP) ((mp bsp breaks mla joins bjp))

बरकरार रहेगी विधायकी: संजू कुशवाह के बीजेपी में शामिल होने पर भी उनपर दलबदल कानून लागू नहीं होगा. ऐसा होने से उनकी विधायकी को कोई खतरा भी नहीं होगा और वह बरकरार रहेगी. क्योंकि कानून के मुताबिक 50 फीसदी दलबदल होने पर ऐसे विधायक कानून के दायरे में नहीं आते हैं. मध्य प्रदेश में बीएसपी के दो विधायक हैं, ऐसे में संजीव कुशवाह के बीजेपी में शामिल पर इसे 50 फीसदी दलबदल माना जाएगा. जिसपर दलबदल कानून लागू नहीं होता है. खास बात यह है कि नरेंद्र सिंह तोमर और संजीव कुशवाह दोनों धुरविरोधियों के एक ही पार्टी में रहने पर चंबल की सियासत में क्या समीकरण बनते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. (BJP Breaks MP BSP MLA)

Last Updated : Jun 14, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.