ETV Bharat / city

MP बिजली विभाग ने उपभोक्ता को थमाया अरबों का बिल, ऊर्जा मंत्री बोले- कार्रवाई से ज्यादा क्या चाहिए - GWALIOR LATEST NEWS

MP बिजली विभाग का बड़ा कारनामा उजागर हुआ, जिसमें एक उपभोक्ता को कंपनी ने 34 अरब का बिजली बिल भेजा है. जिसके बाद उपभोक्ता और उसके परिजन की तबीयत खराब हो गई, फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में जारी है. (MP Electricity Department) (Gwalior Electricity Bill Of 34 Billion)

MP Electricity Department Sent Bill Of 34 Billion
मध्यप्रदेश बिजली विभाग ने उपभोक्ता को थमाया अरबों का बिल
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 11:55 AM IST

ग्वालियर। अगर आपका बिजली बिल हजारों लाखों में नहीं करोड़ों रुपये का आ जाए तब क्या होगा, आसानी से समझा जा सकता है कि हालत बेहद खराब हो जाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही कि एक उपभोक्ता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसके पिता जो हार्ट पेशेंट हैं अस्पताल में भर्ती हो गए. ऐसा कारनामा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में देखने को मिला है. (MP Electricity Department) (Gwalior Electricity Bill Of 34 Billion)

gwalior Consumer Received 34 Billion Electricity Bill
MP बिजली विभाग ने उपभोक्ता को थमाया अरबों का बिल

कितना आया बिल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग के द्वारा एक हैरान करने कर देने वाला मामला सामने आया है, इस मामले में एक परिवार की पूरी जिंदगी को तबाह कर दिया था. दरअसल शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव बिहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता का घर है, प्रियंका ग्रहणी हैं और उनके पति संजीव कनकने पेशे से वकील हैं. संजीव बताते हैं "इस बार मेरा बिजली बिल 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा आया, जिसे देखकर मेरी पत्नी प्रियंका का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और मेरे पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका इलाज जारी है."

मध्यप्रदेश बिजली विभाग ने उपभोक्ता को थमाया अरबों का बिल

ऊर्जा मंत्री ने दिया ऐसा जवाब: जब इस बात की जानकारी बिजली विभाग को लगी तो तत्काल उसने अपनी कमियों को छुपाने के लिए उनके बिल बिजली कम्पनी ने संशोधित कर दिया है जो अब महज 1300 रुपये के लगभग निर्धारित किया गया है. इस बारे में बिजली बिजली कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि "ये मानवीय भूल है और सबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इस मामले में असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है." वहीं जब ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से सवाल किया तो उनका जबाब चौकानें वाला था. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि "कोई गलती हुई है तो उसे तत्काल सुधारा गया है और मामले में कार्रवाई की जा चुकी है और इससे इससे ज्यादा क्या चाहिए."

  • MP | A woman in Gwalior mistakenly received an electricity bill of over Rs 34 billion

    Consumer received wrong bill online while corrected bill was sent to her physically the moment it was brought to our notice. Officers must be vigilant in issuing bills: Nitin Manglik, GM, MPEB pic.twitter.com/HQ0MHRfE8V

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेशः बिजली बिल ज्यादा आया तो हाईटेंशन तार पर चढ़कर चलने लगा युवक, देखें Video

बिजली समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश: कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में बिजली कम्पनी की मनमानी से लोग खासे हैरान हैं, कहीं लोग पॉवर कट की समस्या से परेशान हो रहे हैं तो कहीं बढ़े हुए बिजली बिल उन्हें मुसीबत में डाल रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि बिजली कम्पनी की मनमानी से लोगों को कब तक राहत मिल पाएगी. आए दिन आम लोगों के बिजली के बिल 4 गुने बढ़कर आ रहे हैं, इससे लोग काफी परेशान हैं. इसके साथ ही जब आम लोग बिजली के बिल को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंचते हैं तो महीनों बाद उनकी सुनवाई की जाती है. इसके अलावा बिजली कटौती को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लगातार लोगों को झूठे आश्वासन देकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं.

ग्वालियर। अगर आपका बिजली बिल हजारों लाखों में नहीं करोड़ों रुपये का आ जाए तब क्या होगा, आसानी से समझा जा सकता है कि हालत बेहद खराब हो जाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही कि एक उपभोक्ता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसके पिता जो हार्ट पेशेंट हैं अस्पताल में भर्ती हो गए. ऐसा कारनामा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर में देखने को मिला है. (MP Electricity Department) (Gwalior Electricity Bill Of 34 Billion)

gwalior Consumer Received 34 Billion Electricity Bill
MP बिजली विभाग ने उपभोक्ता को थमाया अरबों का बिल

कितना आया बिल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग के द्वारा एक हैरान करने कर देने वाला मामला सामने आया है, इस मामले में एक परिवार की पूरी जिंदगी को तबाह कर दिया था. दरअसल शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में मेट्रो टॉवर के पीछे शिव बिहार कॉलोनी में प्रियंका गुप्ता का घर है, प्रियंका ग्रहणी हैं और उनके पति संजीव कनकने पेशे से वकील हैं. संजीव बताते हैं "इस बार मेरा बिजली बिल 3 हजार 419 करोड़ रुपये से ज्यादा आया, जिसे देखकर मेरी पत्नी प्रियंका का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और मेरे पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका इलाज जारी है."

मध्यप्रदेश बिजली विभाग ने उपभोक्ता को थमाया अरबों का बिल

ऊर्जा मंत्री ने दिया ऐसा जवाब: जब इस बात की जानकारी बिजली विभाग को लगी तो तत्काल उसने अपनी कमियों को छुपाने के लिए उनके बिल बिजली कम्पनी ने संशोधित कर दिया है जो अब महज 1300 रुपये के लगभग निर्धारित किया गया है. इस बारे में बिजली बिजली कंपनी के महाप्रबंधक का कहना है कि "ये मानवीय भूल है और सबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इस मामले में असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है." वहीं जब ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से सवाल किया तो उनका जबाब चौकानें वाला था. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि "कोई गलती हुई है तो उसे तत्काल सुधारा गया है और मामले में कार्रवाई की जा चुकी है और इससे इससे ज्यादा क्या चाहिए."

  • MP | A woman in Gwalior mistakenly received an electricity bill of over Rs 34 billion

    Consumer received wrong bill online while corrected bill was sent to her physically the moment it was brought to our notice. Officers must be vigilant in issuing bills: Nitin Manglik, GM, MPEB pic.twitter.com/HQ0MHRfE8V

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेशः बिजली बिल ज्यादा आया तो हाईटेंशन तार पर चढ़कर चलने लगा युवक, देखें Video

बिजली समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश: कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में बिजली कम्पनी की मनमानी से लोग खासे हैरान हैं, कहीं लोग पॉवर कट की समस्या से परेशान हो रहे हैं तो कहीं बढ़े हुए बिजली बिल उन्हें मुसीबत में डाल रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि बिजली कम्पनी की मनमानी से लोगों को कब तक राहत मिल पाएगी. आए दिन आम लोगों के बिजली के बिल 4 गुने बढ़कर आ रहे हैं, इससे लोग काफी परेशान हैं. इसके साथ ही जब आम लोग बिजली के बिल को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंचते हैं तो महीनों बाद उनकी सुनवाई की जाती है. इसके अलावा बिजली कटौती को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लगातार लोगों को झूठे आश्वासन देकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं.

Last Updated : Jul 28, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.