ग्वालियर। यदि आप अपने स्मार्टफोन पर आए लोन के मैसेज को देखकर ऋण लेने की सोच रहे हैं तो जरा होशियार हो जाइए. ठगों द्वारा दी गई लिंक को क्लिक करते ही साइबर ठग आपकी पूरी बैंक अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक सभी डिटेल हासिल कर लेते हैं. इसके बाद आपको ठगने का सिलसिला शुरू करते हैं. ऐसे मामलों को लेकर ग्वालियर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों से इस तरह के झांसे में ना आकर सतर्क रहने को कहा गया है. (Cyber crime thugs) (Gwalior Police Issued Advisory).
साइबर ठगों का जाल: आपके खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए कई तरह की आपसे बातें करेंगे. आपको एक ओटीपी भेजेंगे और मैसेज देखते ही आपके खाते से राशि उड़ जाएगी. यह बदमाश आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगी फोटो को मार्फिंग करके उसमें अश्लील वीडियो और फोटो डालकर ब्लैकमेल करते हैं. यही नहीं दिए गए लोन का 10 गुना 20 गुना तक भी ये बदमाश वसूल करते हैं. बदमाशों के पास ऋण लेने वाले की सारी इनफार्मेशन रहती है. इसलिए लोग अपनी सार्वजनिक जीवन में चरित्र हत्या से बचने के लिए साइबर ठगों के जाल में उलझ जाते हैं. उन्हें मुंह मांगी रकम दे देते हैं.
सोशल मीडिया में unknown फ्रेंड हो सकते हैं खतरनाक
फर्जी वेबसाइट हटाने के निर्देश जारी: इंदौर में एक ही परिवार के चार लोगों की आत्महत्या के पीछे भी ऐसा ही मामला जुड़ा हुआ था. इन लोगों ने भी मोबाइल पर आई लिंक को क्लिक करके अपने लिए आफत खड़ी कर ली थी. प्रदेश सरकार ने इसे अब संज्ञान में लिया है और उसने प्ले स्टोर से ऐसी दो हजार से ज्यादा फर्जी वेबसाइट को हटाने के निर्देश जारी किए हैं. इस मामले में ग्वालियर जिला पुलिस बल ने भी एडवाइजरी जारी की है. लोगों से इस तरह के झांसे में ना आकर सतर्क रहने को कहा है. (Cyber crime thugs) (SmartPhone) (Digital Wallet) (Crypto Wallet) (Google Play Store)