ग्वालियर। आरएएस की बैठक खत्म होने के बाद भी संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी सहित अन्य पदाधिकारी केदार धाम में मौजूद रहेंगे. वे यहां 12 मार्च तक रुकेंगे. सूत्रों के मुताबितक ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में आरएसएस की क्या रणनीति होगी, मंगलवार को इस पर मंथन किया जाएगा.
आठ मार्च से दस मार्च तक चली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जो मुद्दे सामने आये थे, उन पर भी विचार किया जाएगा. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श किया. इस दौरान कुछ ऐसे मुद्दे सामने आये हैं, जिन पर संघ का केंद्रीय नेतृत्व बारीकी से अध्यन करेगा.
![बैठक की डिजाइन फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2668228_kjkjjkhjhghgh.jpg)
बैठक के बाद आरएसएस के कई पदाधिकारियों के पद और स्थान में भी बदलाव किया गया है. मध्य भारत के सह प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर को अब प्रांत कार्यवाहक का दायित्व सौंपा गया है, जबकि मध्य भारत के सह प्रांत प्रचारक राजमोहन को मालवा का सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है. साथ ही मालवा के सह प्रांत प्रचारक कुलकर्णी को मध्य भारत में सह प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी मिली है.