ग्वालियर। हमेशा ही सीधी राजनाति में दखल देकर सुर्खियों में रहने वाले मिर्ची बाबा अब फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने गाय के संरक्षण की मांग और शिवराज सरकार के विरोध के लिए अजीब तरीका अपनाया है. ग्वालियर में धरने पर बैठे वैराग्यानंद गिरी (मिर्ची बाबा) ने अपनी मांगों को लेकर पीएम मोदी को खून से पत्र लिखा है और गो संरक्षण की मांग की है.
ग्वालियर के गांधी मैदान के सामने फूलबाग में धरने पर बैठे वैराग्यानंद गिरी (मिर्ची बाबा) ने कहा कि भोपाल में गाय के साथ आप्राकृतिक कृत्य के बाद उनका मन बहुत व्यथित है, साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार में गाय पर अत्याचार बढ़े हैं. मिर्ची बाबा ने अपने पत्र में आरोपी को फांसी की सजा देने के अलावा गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने और राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग भी रखी है.
बता दें कि प्रदेश में उप-चुनावों की सुगबुगाहट और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ग्वालियर को कांग्रेस का मुख्यालय बनाने की खबरों के बीच मिर्ची बाबा का ये धरना और पीएम को लिखा पत्र चुनावी चाल नजर आ रही है. हालांकि मिर्ची बाबा अपने धरने और सरकार पर हमलों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं. लेकिन उनका ये कहना कि पूरा संत समाज उनके साथ खड़ा है.